Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan) के दौसा (Dausa) के नांगल राजावतान (Nangal Rajawatan) में एक सरकारी स्कूल में मिड डे मील (Mid Day Meal) का खाना खाने से 22 बच्चों की अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. मामला नांगल राजावतान के भोजपुरा अपर प्राइमरी स्कूल का है, जहां फूड पॉइजनिंग होने से 22 बच्चों की तबीयत खराब हो गई. इसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से चार बच्चों को प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया गया है. वहीं 17 बच्चों का इलाज चल रहा है. फिलहाल बच्चों की तबीयत में सुधार है.

 

दूसरी तरफ फूड पॉइजनिंग क्यों और कैसे हुआ? इस बात का अभी तक पता नहीं चला है. इस बीच फूड पॉइजनिंग की सूचना मिलते ही चिकित्सा महकमे में हड़कंप मच गया और दौसा सीएमएचओ डॉक्टर सुभाष बिलोनिया के साथ-साथ डिप्टी सीएमएचओ डॉक्टर दीपक शर्मा तुरंत मौके पर पहुंच गए. पुलिस इस बात की जांच में जुट गई है कि आखिर फूड पॉइजनिंग कैसे हुआ? गौरतलब है कि इससे पहले भी स्कूलों में फूड पॉइजनिंग के मामले सामने आते रहे हैं.

 

3 बच्चों को लगी ड्रिप

 

इस सारे मामले पर सीएमएचओ डॉक्टर सुभाष बिलोनिया का कहना है कि बड़ागांव के भोजपुरा गांव में अपर प्राइमरी स्कूल के कुछ बच्चों को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत मिली. सूचना के बाद 5 बच्चों को ओआरएस दिया गया और 17 बच्चों को एंबुलेंस से नांगल राजावतान के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है, जिनमें से 3 बच्चों को ड्रिप लगी हुई है और बाकी ऑब्जरवेशन में हैं.

 

ये भी पढ़ें-