Rajasthan Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन होने के कारण प्रदेश  की 12 लोकसभा सीट पर नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है. आज करौली - धौलपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी पूर्व प्रधान इंदु देवी जाटव ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन भरने के बाद जैन नासिया कलेक्ट्रेट चौराहे पर सभा का आयोजन किया गया.

 

बीजेपी प्रत्याशी इंदु देवी जाटव के नामांकन के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा सहित बीजेपी के कई नेता पहुंचे और नामांकन जनसभा को संबोधित किया.  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री ने यमुना जल समझौते के मामले में कांग्रेस पर अनदेखी का आरोप लगाया और कांग्रेस सरकार को भ्रष्टाचार की सरकार बताया. मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पार्टी को भ्रष्टाचार को जन्म देने वाली पार्टी बताया.

 

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार में बड़े बड़े घोटाले हुए लेकिन वर्ष 2014के बाद केंद्र सरकार में मोदी की सरकार बनने के बाद एक भी घोटाला नहीं हुआ है.  मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में फिर बीजेपी की सरकार बनेगी. 

 

राजस्थान में वर्ष 2014 और 2019 की तरह इस बार भी सभी 25 सीट पर बीजेपी प्रत्याशियों के जीतने का दावा किया है. कांग्रेस सरकार ने करौली के लिए जो घोषणाएं की उनकी स्वीकृति जारी नहीं हुई मोदी सरकार की योजनाओं की तारीफ करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने गरीब किसान और आमजन के लिए काम किया है ऐसे में राजस्थान की 25 सीटें बीजेपी की ही आएगी. कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने आमजन को गुमराह किया है. 

 

इसलिए विधानसभा चुनाव में जनता ने कांग्रेस को हराकर बीजेपी को सत्ता सौंपी है और अब लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. मुख्यमंत्री ने बीजेपी प्रत्याशी को रिकॉर्ड वोटो से जीताने की  जनता से अपील की है.
  

 

 उपमुख्यमंत्री ने मोदी सरकार की तारीफ की 

 

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि करौली - धौलपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सभी के सहयोग और आशीर्वाद से जीतते आए हैं इस परंपरा को बरकरार रखते हुए करौली- धौलपुर के लोग इंदु देवी जाटव जिताकर संसद में भेज कर मोदी जी को मजबूत बनाना है. उपमुख्यमंत्री ने केंद्र की योजनाओं को लोगों को बताया.  

 

इस दौरान उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा,मंत्री जवाहर सिंह बेढम, करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर, सपोटरा विधायक हंसराज मीणा, पूर्व विधायक रोहणी देवी, जिला अध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया, अशोक पाठक, लज्जा रानी अग्रवाल सहित अन्य बीजेपीई मौजूद थे.