जोधपुर: राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द किए जाने के बाद कांग्रेस सड़क से लेकर संसद तक विरोध कर रही है. बुधवार को जोधपुर पहुंचे राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अपने 'मित्र' अडानी को बचाने के लिए पीएम मोदी लोकतंत्र का गला घोट रहे हैं. आलोक शर्मा ने कहा कि संसद में पूछे गए सवालों का जवाब देने से बचने के लिए राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई. अडानी प्रकरण से ध्यान भटकाने के लिए संसद सदस्यता रद्द करने की कार्रवाई की गई.  


'जनता के बीच कांग्रेस बीजेपी का चेहरा करेगी बेनकाब'


राहुल गांधी सरकार के खिलाफ खुलासे करने वाले थे. अब जनता के बीच जाकर बीजेपी का वास्तविक चेहरा बेनकाब करेंगे. मोदी सरकार से कांग्रेस डरने वाली नहीं है. पार्टी अब मजबूती से मुकाबला करेगी. आने वाले समय में जनता हरकतों का जवाब जरूर देगी. लड़ाई ना कांग्रेस की है, ना राहुल गांधी की हैं, ना मलिकार्जुन खरगे की हैं, ना अशोक गहलोत की है. पूरे देश की लड़ाई है. राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई मोदी सरकार और अडानी की दोस्ती पर सवाल खड़े करने का अंजाम है.


आलोक शर्मा ने कहा कि पूरा देश देख रहा है किस तरह एक व्यक्ति के काले धन पर पर्दा डालने के लिए पूरी की पूरी सरकार एकजुट हो जाती है. केंद्रीय मंत्रिमंडल एक व्यापारी के सामने घुटने टेक देता है. संसद में राहुल गांधी के दिए भाषण से एकदम सरकार के कान खड़े हो गए.  कांग्रेस ने पूछा अडानी से आपका रिश्ता क्या है. 48 शेल कंपनियां किसकी हैं. शेल कंपनी में दूसरे देशों से आ रहा पैसा ड्रग्स का तो नहीं है. मुंद्रा पोर्ट पर ड्रग्स का पैसा तो नहीं है. नोटबंदी का तो पैसा नहीं है.


भ्रष्टाचार का तो पैसा नहीं है. इस तरह के कांग्रेस ने सीधे सवाल पीएम मोदी से पूछे थे. सवाल है कि श्रीलंका में बांग्लादेश में सरकार के दबाव से अडानी को ठेका दिया गया. आज भारत की विदेश नीति अडानी नीति बन गई है. संसद में पीएम मोदी ने अडानी के नाम पर कोई जवाब नहीं दिया. पीएम मोदी कहते हैं एक अकेला सब पर भारी लेकिन आज एक अकेला अडानी पूरी सरकार, मंत्री और देश पर भारी है. राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कहा कि 2019 में कोल्हापुर में एक भाषण हुआ था.






जोधपुर पहुंचने पर राष्ट्रीय प्रवक्ता का जोरदार स्वागत 


उसका केस गुजरात के सूरत में दर्ज किया गया. राहुल गांधी के संबोधन के 9 दिन बाद एक बार फिर से कोर्ट में एप्लीकेशन लगाई गई थी. कोर्ट ने सुनवाई करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया था. उसके बाद राहुल गांधी ने संसद में अडानी और मोदी सरकार के रिश्ते पर हमला बोला तो रातों रात षड्यंत्र रच कर राहुल गांधी को संसद से बाहर कर दिया. आलोक शर्मा विधानसभा चुनाव की रणनीतियों पर चर्चा करने जोधपुर आए थे. जोधपुर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय प्रवक्ता का जोरदार स्वागत किया. कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों की बैठक के बाद आलोक शर्मा पत्रकारों से मुखातिब थे. 


Watch: 'जयपुर हमेशा जयपुर ही रहेगा...', गुलाबी नगरी को दो भागों में बांटने पर क्या बोले गहलोत सरकार के मंत्री?