Rajasthan Politics: राजस्थान कांग्रेस में इन दिनों कुछ तनाव सा माहौल बना हुआ दिख रहा है. प्रदेश अध्यक्ष ने तो पिछले दिनों सत्याग्रह स्थल पर जब भीड़ कम देखी तो कड़े सन्देश दे दिये थे. उसके बाद अब राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रन्धावा ने कांग्रेस के लोगों से साथ मांगा है. उनके ट्वीट के कई मायने निकाले जा रहे हैं. हालांकि, सूत्रों की माने तो संगठन में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. इसलिए एक साथ लोग जुट नहीं पा रहे हैं.


क्या कहा है रन्धावा ने?
राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा,"मुझे कार्यकर्ताओं का साथ चाहिए. कांग्रेस ने हमें बहुत कुछ दिया है अब हमारी बारी है. ED, CBI से हम नहीं डरेंगे. जेल भी जाना पड़ा तो जाएंगे लेकिन बीजेपी सर्कार को करारा जवाब देंगे और देशहित में आवाज उठाते रहेंगे. एक एक व्यक्ति के पीछे पूरी फौज को खड़ा होना पड़ेगा. इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने भी देश के लिए कुर्बानियां दी थीं. हमें भी कुर्बानियां देनी होंगी और पूरी मेहनत के साथ काम कर राजस्थान में कांग्रेस सरकार बनानी होगी."


एक दिन पहले डाली थी सूचना
सुखजिंदर सिंह रंधावा ने एक दिन पहले ट्वीट किया था कि सभी सदस्यगण को सूचित किया जाता है के मोदी सरकार की तानाशाही के खिलाफ और लोकतंत्र को बचाने के लिए निम्नलिखित समय अनुसार संकल्प सत्याग्रह में अपना योगदान दें.


अध्यक्ष के बाद अब प्रभारी?
कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बाद अब कांग्रेस प्रभारी रंधावा ने यह बात कही है, इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं. चर्चा यहां तक हो रही है कि क्या इन बातों का कांग्रेस के सदस्यों या कार्यकर्ताओं पर पड़ रहा है. चुनाव से पहले इस तरह प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी की अपील का बहुत बड़ा संकेत माना जा रहा है. ये बातें आलाकमान तक भी जा रही हैं.


ये भी पढ़ें


Watch: 'जयपुर हमेशा जयपुर ही रहेगा...', गुलाबी नगरी को दो भागों में बांटने पर क्या बोले गहलोत सरकार के मंत्री?