Lok Sabha Election 2024: बीजेपी के चुनावी घोषणा पत्र को केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पीएम मोदी की गारंटी बताया है. उन्होंने कहा कि विकसित भारत का संकल्प पत्र है. उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर निशाना साधा. कहा कि कांग्रेस वादों के साथ विश्वासघात करती है. गजेंद्र सिंह ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठने से पहले मोदी ने देश को बदलने का संकल्प लिया था. उन्होंने वादा किया था कि देश को समृद्ध, शक्तिशाली, संपन्न बनाने के लिए काम करेंगे.


10 साल के कार्यकाल में बीजेपी सरकार ने देश को परिवर्तित करने का काम किया है. अब देश विकसित भारत बन सकता है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद सरकारों ने उदासीनता का प्रदर्शन किया.


बीजेपी का संकल्प पत्र मोदी की गारंटी-शेखावत


शेखावत ने कहा कि आत्मविश्वास से लबरेज देश विकसित भारत की ओर बढ़ रहा है. विकसित भारत के संकल्प की आधारशिला घोषणा पत्र में है. शेखावत ने कहा कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पूर्ववर्ती सरकार ने बड़े बड़े वादे किये थे. कांग्रेस को जवाब देना चाहिए कि मुफ्त स्वास्थ्य बीमा योजना से कितने लोगों को फायदा मिला है.


उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जादूगिरी का जवाब जनता दे चुकी है. जोधपुर सीट से चुनावी मैदान में उतरे गजेंद्र सिंह शेखावत ने करण सिंह उचियारड़ा के बयान पर चुटकी ली.


कांग्रेस प्रत्याशी के बयान पर भी बोले केंद्रीय मंत्री


सोने की सीढियां बनाने वाले बयान पर शेखावत ने कहा कि कांग्रेस के डीएनए का दोष है. गरीबी हटाओ का नारा देकर कांग्रेस ने सत्ता के सुख भोगे. शेखावत ने कहा कि गरीब को गणेश मानकर देश की सेवा करना चाहते हैं. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि बीजेपी के संकल्प पत्र में महिलाओं पर भी ध्यान दिया गया है. संकल्प पत्र में महिलाओं को सम्मान बढ़ाने के लिए योजनाओं का जिक्र है.


बता दें कि जोधपुर के चुनावी रण में करण सिंह उचियारड़ा और गजेंद्र सिंह शेखावत हैं. जोधपुर सीट पर दूसरे चरण में मतदान 26 अप्रैल को कराये जायेंगे. 


दिव्यांगजनों ने रैली निकाल वोटर्स को किया जागरूक, निर्वाचन आयोग ने की 100 फीसदी वोट की अपील