Bharatpur Lok Sabha Chunav 2024: भरतपुर लोकसभा सीट पर चुनाव को लेकर सियासी दलों के साथ निर्वाचन आयोग भी जोरशोर से तैयारी कर रहा है. भरतपुर में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा.


लोकसभा चुनाव में मतदान फीसद बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग के जरिये तरह- तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं.  इसी क्रम में स्वीप के तहत वाहन रैली, मानव श्रृंखला, स्वीप वोट बारात, नुक्कड़ नाटक के बाद दिव्यांगजन ट्राई साईकिल रैली निकाल कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है.


चुनाव आयोग ने की ये अपील
निर्वाचन आयोग ने लोगों से 19 अप्रैल को अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की है. इसको लेकर निर्वाचन आयोग लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है.


जिला निर्वाचन आयोग के जरिये लोकसभा चुनाव में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर लगभग 75 फीसदी मतदान के लक्ष्य को पाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सतरंगी सप्ताह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.


अधिकारियों ने झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना
इससे पहले सतरंगी सप्ताह के तहत स्वीप वोट बारात निकाली गई थी. इसके बाद शहर के प्रमुख मार्गों से होकर दिव्यांगजन ट्राई साईकिल रैली का आयोजन किया गया. रैली को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक मनोज शर्मा और जिला कोऑर्डिनेटर स्वीप ओमप्रकाश खूंटेला ने हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट से रवाना किया.


मतदाता जागरूकता रैली में दिव्यांग जनों ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से प्राप्त ट्राई साइकिल, स्कूटी के साथ भाग लिया. इस दौरान उन्होंने मतदान का महत्व बताते हुए वोटर्स से वोट करने के लिए अपील की. कलेक्ट्रेट गेट से बिजली घर चौराहा, मानसिंह चौराहा, मल्टीपरपज स्कूल, पुलिस लाइन, ट्रैफिक चौराहा होते हुये वापस कलेक्ट्रेट पर आकर सम्पन्न हुई. 


ढोल नगाड़ों के साथ निकाली गई रैली
जिला कोऑर्डिनेटर स्वीप ओमप्रकाश खूंटेला ने बताया कि लोकसभा चुनाव में मतदान दिवस 19 अप्रैल को दिव्यांगजनों के जरिये शत-प्रतिशत मतदान के उद्देश्य रैली का आयोजन किया गया. इस रैली का आयोजन भरतपुर और डीग जिले में जिला मुख्यालय और ब्लॉक मुख्यालय पर किया गया है.


इस मौके पर लोगों ने अपनी-अपनी ट्राई साईकिल, स्कूटी पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्लोगन लिखी हुई तख्तियां और बैनर लेकर रैली निकाली गई. रैली के आगे-आगे ढोल नगाड़े और 'सबरे वोट डारिबे जइयो' गीत गाते हुये कतारबद्ध होकर वाहन चले. जिसे लोगों ने खूब सराहा.


ये भी पढ़ें: Bharatpur News: पुलिस के 1200 जवान, लगातार 36 घंटे दबिश, भरतपुर में 'ऑपरेशन निर्भय' के तहत 750 अपराधियों को दबोचा