राजस्थान के जोधपुर में सूरसागर सीट से बीजेपी विधायक देवेंद्र जोशी का एक बयान काफी चर्चा में है. उनके इस बयान के बाद विपक्ष ने भी सरकार पर हमला साधा है. दरअसल बीजेपी विधायक देवेंद्र जोशी ने अपनी सरकार की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. उनका कहना है कि जोधपुर में व्यवस्था बिल्कुल चरमराई हुई है.

Continues below advertisement

विधायक ने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे खुद 24 घंटे के अंदर धरने पर बैठ जाएंगे.

दरअसल, जोधपुर के सिवाना गेट चौराहे पर रंगाई छपाई का काम होता है. देर रात तक दुकानें खुली रहती हैं. रंगाई छपाई का गंदा पानी सड़कों पर फैल जाता है, जिससे स्थानीय लोगों को काफी समस्या होती है. इसी को लेकर लोग सड़क पर उतर आए जिसमें महिलाएं और पुरुष सिवाची गेट पर मौन प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ गए. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस और नगर निगम की लापरवाही के चलते ऐसे हालात बने हुए हैं. 

Continues below advertisement

सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेट

सड़क के बीचोंबीच चल रहे धरने के चलते शहर में जाम के हालात बन गए, जिसको देखते हुए विधायक देवेंद्र जोशी भी मौके पर पहुंचे. विधायक देवेंद्र जोशी ने कहा कि जोधपुर में देर रात तक चाय और अन्य दुकानें खुली रहती हैं, जहां असामाजिक तत्व जमा होकर वारदातों को अंजाम देते हैं. 

विधायक ने चेतावनी दी कि अगर 24 घंटे के भीतर हालात नहीं सुधरे तो वे खुद क्षेत्रवासियों के साथ धरने पर बैठेंगे. मौके पर मौजूद एडीसीपी सुनील पवार ने कहा कि शिकायतों को गंभीरता से लिया गया है और जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा, "जब कुर्सी वाले ही सरकार से नाराज़ हों, तो समझिए हुकूमत का इक़बाल ही ग़ायब है. बीजेपी के ‘झूठ के दो साल’ पूरे करते ही अब हालत यह है कि जोधपुर की बदहाल कानून व्यवस्था पर खुद बीजेपी विधायक देवेंद्र जोशी को अपनी ही सरकार और पुलिस के खिलाफ धरने पर बैठने की चेतावनी देनी पड़ रही है. सत्ता में बैठे लोग ही अपनी सरकार पर भरोसा खो चुके हैं."