Jodhpur News: जोधपुर (Jodhpur) के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के चौथे दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) थे. वहीं केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma), चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर में इस आयोजन में विशिष्ठ अतिथी के रूप में शामिल हुए.


सभी ने चौथे दीक्षांत समारोह में उपाधि प्राप्त करने वाले सभी चिकित्सकों को बधाई दी. केंद्रीय चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने छात्रों को सभागार में संबोधित करते हुए कहा कि सभी चिकित्सकों को अपना काम सामर्थ्य और कर्तव्यपरायणता के साथ करते हुए साल 2047 तक भारत देश को विकसित बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है. वहीं 241 करोड़ से अधिक के कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया गया.


दो एमएनसी यूनिट का लोकार्पण


इसमें 200 करोड़ रुपये की लागत से सुपर स्पेशिलिटी ब्लॉक (सम्बद्ध सवाई मानसिंह चिकित्सा महाविद्यालय, जयपुर) के अपग्रेडेशन कार्य का और 39 करोड़ 26 लाख रुपये की लागत से 63 नवनिर्मित भवनों का निर्माण कार्य शामिल है. प्रधानमंत्री-आयुष्मान भारत हैल्थ इन्फास्ट्रक्चर मिशन के अंतर्गत बूंदी जिले के अजेता, रामनगर, हीरापुर, सवाईमाधोपुर जिले के करेल, पुरापनेसिंह में पांच नवीन उपस्वास्थ्य केन्द्रों के भवन निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया गया.


वहीं गुमानसर कलां (झुंझुनूं), बामन गांव, देवजी का थाना (बूंदी), बपूई (सवाईमाधोपुर), भैंसलाना (जयपुर-ग्रामीण), कालवा (नागौर), दौलतपुरा (करौली) में सात प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के भवन का लोकार्पण किया गया. उपजिला चिकित्सालय नसीराबाद (अजमेर) और सीएचसी पांचू (बीकानेर) में प्रसव कक्षों के भवन का लोकार्पण किया गया. जिला अस्पताल हिण्डौन (करौली) और डीडवाना (नागौर) में दो एमएनसी यूनिट का लोकार्पण किया गया. 


पब्लिक हेल्थ यूनिट के भवन का भी लोकार्पण


उपजिला अस्पताल फागी (जयपुर-ग्रमीण), सीएचसी कापरेन (बूंदी) और सीएचसी गंगापुर (भीलवाड़ा) में तीन ब्लॉक पब्लिक हैल्थ यूनिट के भवन का लोकार्पण किया गया. हनुमानगढ, श्रीगंगानगर, सवाईमाधोपुर, बूंदी में चार जिला औषधि भण्डार के भवन का लोकार्पण किया गया. सीएचसी नारेडा (कोटपुतली-बहरोड़), सीएचसी कराना (कोटपुतली-बहरोड़) और पीएचसी नीम का खेड़ा (बूंदी) में चिकित्सा कर्मियों के आवासीय भवन का लोकार्पण किया गया. 
 
कोटपुतली बहरोड़ जिले के अनंतपुरा, छिन्द जयसिंहपुरा , गंगापुर सिटी के सीतोड, हनुमानगढ़ के 10 जेआरके धानकावाली, श्रीगंगानगर के खख्खा, 18 एच, सवाई माधोपुर के पीपलवाड़ा, अजनोटी, अजमेर के ढाणी पुरोहितान, धौलपुर के गोलारी, मथारा, बूंदी के सूतडा, आमली, टोकडा, चावण्डपुरा, रजलावटा, उतराना, गुमानपुरा, नाहरगंज, नयागांव, सुवानियां, करौली के दरगमा, कराई, केकड़ी के महरु, भांसू, हनुमानगढ़ के नाईवाला, भूरानपुरा, 34 एसटीजी, 10 एसएसडब्ल्यूए, भरतपुर के सूरजापुर, नोहरदा, राजसमन्द के लाखागुढ़ा, मण्डावर, चूरू के अमरसर, बैरासर, चम्पावसी, ढाणी दूधगिरी, जालोर के कुडा, लुणीयासर, चैनपुरा, टोंक के मंडावरा, उखलाना में 42 उपस्वास्थ्य केन्द्रों के भवन का लोकार्पण किया गया. 


ये भी पढ़ें- Bharat Ratna: एलके आडवाणी को भारत रत्न का एलान, राज्यपाल कलराज मिश्र समेत राजस्थान के इन दिग्गजों ने दी बधाई