Rajasthan Crime News Today: राजस्थान के झालावाड़ जिले के एक कस्बे में पैसों के लेन-देन को लेकर शराब के नशे में एक युवक की उसके रिश्तेदार ने बेरहमी से हत्या कर दी. इस वारदात के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


 इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, ये पूरा मामला झालावाड़ के भवानी मंडी थाना क्षेत्र में सोमवार और मंगलवार के दरम्यानी रात की है. इस मामले में आरोपी रिश्तेदार और 19 वर्षीय मृतक युवक को पैसों के लेन-देन को लेकर झगड़ा हो गया. 


जिसके बाद आरोपी ने हथौड़ा मारकर कथित तौर पर युवक की हत्या कर दी. इस घटना की सूचना पुलिस ने मंगलवार (30 अप्रैल) को दी. इस वारदात का खुलासा करते करते हुए  भवानी मंडी थाने के एसएचओ रमेश चंद मीना ने बताया कि आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. 


मृतक और आरोपी चलाते थे जूस की दुकान
उन्होंने बताया कि मंगलवार (30 अप्रैल) की सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव पीड़ित परिवार को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया. पुलिस ने बताया कि मृतक राहुल भील और उसका कथित आरोपी रिश्तेदार राकेश भील (20) मिलकर गन्ने के जूस की दुकान चलाते थे.


पुलिस उपाधीक्षक प्रेम कुमार चौधरी ने बताया कि सोमवार (29 अप्रैल) की देर रात दोनों अपने जूस के ठेले के पास शराब पी रहे थे. इसी दौरान पैसों को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई.


पुलिस ने फरार आरोपी को दबोचा
चौधरी ने बताया कि झगड़ा बढ़ने पर राकेश ने गुस्से में राहुल के सिर पर हथौड़े से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि आरोपी मौके से भाग गया, लेकिन पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को तुरंत पकड़ लिया और हिरासत में ले लिया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी से वारदात के संबंध में पूछताछ जारी है.


ये भी पढ़ें:Kota Suicide Case: कोटा में 2 दिनों के भीतर एक और खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा- 'सॉरी पापा, इस बार भी...'