JEE Advanced 2024 Exam Date: देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन के अप्रैल अटेम्प्ट की बीई-बीटेक परीक्षा 4 से 9 अप्रैल के मध्य संपन्न हो चुकी है. स्टूडेंट्स को अब अपने अप्रैल परीक्षा के प्रश्न पत्र, प्रोविजनल आंसर की और रिकॉर्ड रिस्पांस का इन्तजार हैं. अप्रैल परीक्षा के लिए 12 लाख 57 हजार स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था.



अप्रैल परीक्षा के प्रश्न पत्र, प्रोविजनल आंसर की और रिकॉर्ड रिस्पांस दो तीन दिन में जारी होंगे. इस वर्ष जेईई-मेन दोनों सेशन मिलकर 15 लाख यूनिक कैंडिडेट हो चुके है. स्टूडेंट्स अपने जेईई-मेन स्कोर के आधार पर कॉलेज मिलने की संभावनाओं को तलाश रहे है.

25 अप्रैल को जारी होगा जेईई-मेन एआईआर
करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि स्टूडेंट्स में जेईई-मेन एआईआर एवं फाइनल रिजल्ट की तिथि को लेकर असमंजस बना हुआ था क्योकि जेईई-मेन द्वारा सभी कैटेगरी मिलाकर शीर्ष चुने गए 2.50 लाख स्टूडेंट्स ही जेईई-एडवांस्ड के लिए पात्र घोषित किए जाते है. आईआईटी मद्रास द्वारा पूर्व में जारी की गई सूचना के अनुसार जेईई-एडवांस्ड की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 अप्रैल से प्रारंभ होनी थी.

आईआईटी मद्रास ने आगे बढ़ाया आवेदन प्रक्रिया को
इधर एनटीए द्वारा जेईई-मेन के लिए जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार जेईई-मेन की आल इंडिया रैंक 25 अप्रैल को जारी किया जाना प्रस्तावित है. ऐसे में जब तक जेईई-मेन का परिणाम जारी नहीं होता, जेईई-एडवांस्ड की आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ नहीं की जा सकती है. इसलिए अब आईआईटी मद्रास द्वारा जेईई-एडवांस्ड के आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया गया है.

आवेदन प्रक्रिया 27 अप्रैल से प्रारम्भ होगी 
अब आवेदन प्रक्रिया 27 अप्रैल से प्रारम्भ होगी एवं आवेदन की अंतिम तिथि को भी 7 मई तक कर दिया गया है. जेईई-मेन की कटआॅफ क़्वालाफाई कर 2.50 लाख स्टूडेंट्स ही अपने जेईई-मेन के एप्लीकेशन नंबर एवं आवेदन के दौरान बनाये गए पॉसवर्ड से जेईई-एडवांस्ड का आवेदन कर पाएंगे. इसमें सामान्य कैटेगरी के 1,01,250 ओबीसी के 67500, ईडब्लूएस के 25,000 एससी के 37,500 एवं एसटी के 18750 स्टूडेंट्स शामिल है.


ये भी पढ़ें: Exclusive: डिप्टी सीएम दीया कुमारी बोलीं, 'कांग्रेस तुष्टिकरण में लगी है', वसुंधरा राजे पर क्या कहा?