Rajasthan News: जालौर जिले में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के.गावंडे की अध्यक्षता में डीओआईटी सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपखंड अधिकारियों, तहसीलदारों और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई.

बैठक में कलेक्टर डॉ. गावंडे ने अधिकारियों को जिले में कानून-व्यवस्था के संबंध में अलर्ट रहने और प्रभावी निगरानी रखने के निर्देश दिए. उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रसारित अफवाहों पर रोक लगाने और भड़काऊ पोस्ट के माध्यम से सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए.

नियमित बैठक करने के दिए निर्देश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम गोदारा ने थाना प्रभारियों, बीट कांस्टेबलों और आसूचना अधिकारियों को सतर्क रहने तथा सीएलजी सदस्यों के साथ नियमित बैठक करने के निर्देश दिए. वीसी में अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेश मेवाड़ा, उपखंड अधिकारी मनोज चौधरी, पुलिस उप अधीक्षक गौतम जैन, तहसीलदार बाबूसिंह राजपुरोहित सहित सभी उपखंड अधिकारी, तहसीलदार और पुलिस अधिकारी जुड़े रहे.

सतर्क रहते हुए लगातार कार्य करने की बात कहीजिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने पुलिस कंट्रोल रूम और अभय कमांड सेंटर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरों द्वारा की जा रही निगरानी व्यवस्था का अवलोकन किया. उन्होंने राउंड द क्लॉक निगरानी और दर्ज सूचनाओं का जायजा लेते हुए रिकॉर्ड संधारण को लेकर आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने कार्मिकों को सतर्क रहते हुए लगातार कार्य करने की बात कही. निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम गोदारा सहित पुलिसकर्मी उपस्थित रहे.

बैठक में पुलिस महानिदेशक यूआर साहू ने कहा कि प्रत्येक स्तर पर संवाद कायम रहें और कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले तत्वों पर पुलिस सख्ती से कार्यवाही करें.

बैठक में पुलिस महानिदेशक (इंटेलिजेंस)  संजय अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था)  विशाल बंसल, विशिष्ट शासन सचिव गृह विभाग  कन्हैया लाल स्वामी सहित पुलिस विभाग के आला अधिकारी उपस्थित रहे. इसके साथ ही प्रदेश के सभी संभागीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक भी वीसी के माध्यम से जुडें.

( रिपोर्ट-एच.एल.भाटी )

ये भी पढ़ें: जैसलमेर आई दो दुल्हनों को लौटना होगा पाकिस्तान, अप्रैल में ही जारी हुआ था वीजा, 2 साल पहले हुई थी शादी