Vishwa Hindu Parishad protest in Jaipur: पहलगाम में हुई आतंकी घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने जयपुर में  प्रदर्शन किया. सड़कों पर जुलूस निकालकर की नारेबाजी की. आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की  प्रदर्शन में बीजेपी के विधायक बाबा बाल मुकुंद आचार्य भी शामिल हुए. भगवा झंडा लहराते हुए प्रदर्शन किया गया.

बता दें कि शुक्रवार (25 अप्रैल) को जुमे की नमाज के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में मुस्लिम समुदाय ने इस कायराना हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान जयपुर में भी मुसलमानों ने पहलगाम हमले के खिलाफ आवाज बुलंद की.

जयपुर में सुभाष चौक स्थित शिया जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना सैयद नाज़िश अकबर काज़मी के नेतृत्व में मार्च निकाला गया. वहीं सुभाष चौक सर्किल पर विरोध प्रदर्शन किया गया. पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. साथ ही हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने सरकार से इस हमले का जल्द से जल्द बदला लेने की मांग की.