Rsmssb Forest Guard Exam 2022: वनपाल एवं वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा की बड़ी अपडेट आ गई है. इसके लिए पूरी डिटेल जारी हो गई है. वनपाल एवं वनरक्षक सीधी भर्ती-2020 की परीक्षा (Forest Guard Recruitment Exam) अब 11 दिसम्बर 2022 को होगी. रविवार को पहली पाली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे और दूसरी पाली दोपहर 3 से 5 बजे तक होगी. मंगलवार को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) जयपुर (Jaipur) ने वनपाल एवं वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा-2020 के लिए घोषणा कर दी. इसकी पूरी डिटेल राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (जयपुर) की वेबसाइट पर है.


गौरतलब है कि राजस्थान में वनरक्षक भर्ती परीक्षा का 12 नवम्बर को हुए दूसरी पारी का पेपर निरस्त किया हुआ था. इस परीक्षा के लिए दो वर्ष से अभ्यर्थी इंतजार में थे. बोर्ड की ओर से 2300 पदों पर 2020 में भर्ती की विज्ञप्ति निकाली गई थी और 4,09,129 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. परीक्षा में 2,11,174 अभ्यर्थी बैठे थे. कुल 16.36 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. बोर्ड की यह अभी तक की बड़ी भर्ती परीक्षा थी. इस अपडेट से अभ्यर्थियों को राहत मिली है.


कैसे हुई पेपर लीक की शुरुआत
वनरक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर दौसा में लालसोट क्षेत्र के गांव अजयपुरा में लीक होने का मामला सामने आया था. हेमराज मीणा ने परीक्षा शुरू होने के साथ ही उत्तर शीट भेजने की बात स्वीकार की थी. इसी सूचना पर दौसा जिला स्पेशल टीम ने परीक्षा देकर लौटते वक्त मोबाइल लोकेशन के आधार पर रेलवे स्टेशन के पास से हेमराज मीणा को दबोच लिया था. उसे हिरासत में लेकर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया गया था. एसओजी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए जयपुर, दौसा और करौली से संदिग्ध परिक्षार्थियों को हिरासत में लिया. पुलिस ने एक दर्जन से अधिक परीक्षार्थियों को हिरासत में लिया भी था.


6-6 लाख में बेच दिया था पेपर
पुलिस की पूछताछ में दीपक ने बताया कि यह हल पेपर उसने उसके परिचितों करौली के सपोटरा निवासी जितेंद्र कुमार सैनी और दौसा में लालसोट के हेतराम मीणा को 6-6 लाख रुपए में बेच दिया था. दीपक ने इन दोनों को वॉट्सऐप पर पेपर भेज दिया था. पुलिस ने माना कि दीपक, पवन सैनी, जितेंद्र सैनी, हेतराम और अन्य ने संगठित होकर पेपर लीक किया था. फिलहाल पुलिस ने दीपक शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी 9 अन्य से पेपर लीक मामले में पूछताछ की गई है.


Asaram Case: आसाराम की सजा के खिलाफ अपीलों पर हाई कोर्ट में सुनवाई, 2013 से जेल में है बंद