राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से एक दिव्यांग ने शुक्रवार (8 अगस्त) को अनूठी डिमांड कर दी, जो वायरल हो गई. दरअसल, दिव्यांग युवती ने सीएम से कुरकुरे और समोसा खिलाने की मांग कर दी. इसके अलावा युवती ने कुरकुरे और समोसा के साथ मिठाई व कचौड़ी खिलाने की भी इच्छा जाहिर की. 

दरअसल सीएम भजनलाल शर्मा रक्षाबंधन से एक दिन पहले शुक्रवार को दिव्यांग महिलाओं से मुलाकात कर उनसे राखी बनवा रहे थे. इस मौके पर वह दिव्यांग बहनों के साथ संवाद भी कर रहे थे. इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने जब तनु नाम की दिव्यांग से बातचीत की तो उसने उनके सामने अनूठी डिमांड कर दी.

कचौरी और मिठाई की कर दी मांग

तनु ने कहा कि उसे कुरकुरे और समोसे खाना है. उसे कुरकुरे और समोसे खाने के लिए दिए जाएं. इसके साथ ही कचौड़ी और मिठाई, बरफी, पूड़ी, आलू की सब्जी की भी फरमाइश की.  तनु की इस डिमांड पर सीएम समेत वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े.

सीएम ने खाने पर किया आमंत्रित

तनु ने सीएम भजनलाल से बातचीत की शुरुआत राधे-राधे बोल कर की. तनु की कुरकुरे और समोसे वाली डिमांड पर सीएम भजनलाल शर्मा भी मुस्कुरा उठे. उन्होंने तनु को खाने पर आमंत्रित किया और साथ ही अपने स्टाफ को उसे कुरकुरे और समोसे देने को भी कहा.

वायरल हो रहा वीडियो

सीएम भजनलाल शर्मा के आश्वासन पर दिव्यांग तनु खुश हो गई और उसने उनका आभार जताया. कुरकुरे की डिमांड वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

बता दें कि सीएम भजनलाल शर्मा पिछले दो दिनों से अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं से मुलाकात कर रहे हैं और उनसे राखी बंधवा रहे हैं.