Rajasthan News: जयपुर में एक महीने के अंतराल में दो महिला बैंक कर्मियों ने मौत को गले लगा लिया है. दोनों बैंक कर्मियों द्वारा आत्महत्या करे की जो वजह सामने आई है वह हैरान कर देने वाली है. दोनों ही महिलाएं अपने पति से परेशान थीं. सरकारी नौकरी होते हुए इस तरह से आत्महत्या (Suicide) करने वाली इन महिलाओं की चारों ओर चर्चा हो रही है.


पहली घटना 03 अक्टूबर को घटी जिसमें सुरभि (Surbhi) नाम की पंजाब नेशनल बैंक की मार्केटिंग मैनेजर ने आत्महत्या (Suicide) की. सुरभि के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ झा, जिसमें उन्होंने लिखा था कि मुझे कोई नहीं समझता है, मेरा खुद का पति मुझसे नफरत करता है और मुझे छोड़ने की धमकी भी देता है. दरअसल सुरभि ने लव मैरिज की थी. बैंक की परीक्षा की कोचिंग करने के दौरान  ही सुरभि को शाहिद अली से प्यार हो गया. शाहिद की गर्लफ्रेंड ने ही सुरभि को उससे मिलवाया था. नौकरी लगते ही दोनों ने शादी कर ली. लव मैरिज के बावजूद दोनों का रिश्ता परवान नहीं चढ़ सका और सुरभि ने आत्महत्या कर ली.


अब पंखे पर लटकता मिला मेघा का शव
रविवार की रात  यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की असिस्टेंट मैनेजर मेघा ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. घटना बजाज नगर थाना इलाके के एसबीआई क्वाटर्स की है. जानकारी के अनुसार पति सोता रहा और पत्नी फांसी के फंदे पर झूल गई. सोमवार की सुबह जब पति उठा तो पत्नी को पंखे से लटके देखा. उसने मेघा को तुरंत नीचे उतारा और उसे एसएमएस अस्पताल लेकर गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले में मेघा के घर वालों ने उसके पति और सास पर मेघा की हत्या करने का मामला दर्ज करवाया है. वहीं, पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद मेघा के शव को उसके माता-पिता के हवाले कर दिया.


चार साल पहले हुई थी शादी
मेघा के पिता दुर्गेश कुमार कौशल ने बताया कि चार वर्ष पहले बेटी मेघा की शादी दिल्ली निवासी शिवम निझावन से की थी. इसके कुछ समय बाद बेटी का दिल्ली से जयपुर ट्रांसफर हो गया, वह अपने पति शिवम के साथ जयपुर में रिजर्व बैंक कॉलोनी में रह रही थी. उन्होंने कहा कि मेघा का पति शिवम व उसकी सास उसे बहुत प्रताड़ित करते थे. बताया जा रहा है कि मेघा के बैंक खाते का एटीएम कार्ड शिवम निझावन ही रखता था.


माफी का वीडियो बनाता था पति
 मेघा के पिता का आरोप है कि बेटी करीब ढाई वर्ष पहले असिस्टेंट मैनेजर बन गई थी. वहीं शिवम निझावन अप्रैल में असिस्टेंट मैनेजर बन पाया. इसी प्रमोशन के बाद से उसने बेटी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था. उन्होंने कहा कि पति अपनी मां के साथ बेटी को नशीला पदार्थ खिलाकर माफी मंगवाता और उसका वीडियो भी बनाता. जानकारी के अनुसार रविवार को बेटी ने दिल्ली ले जाने के लिए अपने पिता को फोन किया था. रविवार रात 9 बजे उसके पिता जयपुर पहुंचे, तभी किसी अनजान नंबर से उन्हें फोन आया जिसने उनकी बेटी के एसएमएस अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी दी. जब वह अस्पताल पहुंचे तो उन्हें मेघा की मौत की खबर मिली.


यह भी पढ़ें:


Jodhpur News: वनरक्षक भर्ती परीक्षा लीक मामले में पुलिस को मिली एक और सफलता, अबतक 10 आरोपियों को किया डिटेन