Udaipur News: कन्हैयालाल हत्याकांड के 5 महीने बाद फिर से सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ी हुई है. शनिवार को उदयपुर-अहमदाबाद ब्रॉडगेज रेलवे ट्रेक पर उदयपुर से 35 किलोमीटर दूर ओडा स्टेशन के पास हुए ब्लास्ट जांच में एक खुलासा हुआ है. एजेंसियां मामले को लेकर एक 5 फिट लंबे आदमी की तलाश में जुटी हुई है. इस पर उदयपुर पुलिस भी एक्टिव मोड में आ गई और सोमवार दिन से लेकर रातभर में 111 व्यक्तियों की गिरफ्तारी कर ली गई है. जस मामले में 500 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को फील्ड में उतार दिया गया है. हालांकि अभी तक कुछ भी पुख्ता हाथ नहीं लगा है. अब आज राजधानी जयपुर से एडीजी की टीम आएगी और मामले की जांच में जुटेगी. 


कौन है 5 फिट लंबा व्यक्ति
सोमवार को मामले की जांच में एनआईए, आईबी, एनएसजी, एटीएस, पुलिस जांच में जुटी रही. प्रारंभिक रूप से सामने आया कि विस्फोटक रेलवे ब्रिज के नीचे से बांधा गया था और ऐसा करने वाला व्यक्ति 5 फिट के आसपास लंबा हो सकता है. क्योंकि पुल के नीचे से इसी हाइट का व्यक्ति विस्फोटक बांध सकता है. ऐसे में पुलिस भी एक्टिव मोड में पहुंच गई और क्षेत्र में जांच पड़ताल शुरू कर दी गई. इधर आज मंगलवार को एटीएस एसओजी एडीजी अशोक राठौड़ के नेतृत्व ने टीम आएगी और मामले की जांच करेगी.




यह भी पढ़ें: Udaipur-Ahmedabad Track Blast: गहलोत सरकार सतर्क, सीएम आवास पर बैठक में लिया गया यह बड़ा फैसला


दिन से लेकर रात तक दबिश और नाकाबंदी, हथियार के साथ 111 गिरफ्तार
मामले के बाद पूरा उदयपुर अलर्ट मोड पर आ गया. वारदात उदयपुर से 35 किलोमीटर दूर ही हुई जिससे पुलिस ने शहर और शहर के आसपास एरिया में सघन तलाशी की शुरुआत की. पुलिस का अलर्ट मोड ऐसा लगा जैसे उदयपुर शहर छावनी में तब्दील हो गया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 111 से ज्यादा युवकों को गिरफ्तार किया वहीं उनसे चाकू, छुरी जैसे 45 अलग-अलग हथियार जब्त किए. इनमें नशेड़ियों सहित आदतन अपराधी थे. यहीं नहीं रातभर शहर और आसपास के रास्तों पर पुलिस की नाकाबंदी चलती रही. इसके अलावा घटना के क्षेत्रीय थाना जावर माइंस के अलावा आसपास के तीन थाना क्षेत्रों में उन पुलिसकर्मियों को फिर से बुला लिया गया जो लंबे समय तक यहां ड्यूटी दे चुके हैं. सभी 5 फिट लंबे संदिग्ध बदमाश की तलाश में जुटे हुए हैं.


यह हुई थी घटना
उदयपुर से करीब 35 किमी दूर जावर माइंस और खारवा चंदा स्टेशन के बीच में शनिवार रात करीब 8 बजे ट्रेक पर ब्लास्ट हुआ था. ब्लास्ट की आवाज ग्रामीणों ने सुनी. सुबह ग्रामीणों ने पुल पर जाकर देखा तो ट्रेक उखाड़ा हुआ था. ग्रामीणों ने पुलिस और रेलवे को सूचना दी. सूचना के बाद सुबह अहमदाबाद से निकली ट्रेन को डूंगरपुर में रोक दिया गया. मौके पर कई अधिकारी पहुंचे.