Jaipur Metro News: जयपुर मेट्रो प्रोजेक्ट के विस्तार की डीपीआर तैयार हो चुकी है. फेज 1 के विस्तार की सरकार बजट में घोषणा कर सकती है. प्रोजेक्ट को लेकर सरकार ने भी मन बना लिया है. विस्तार की योजना पर गौर करें ते अजमेर रोड से दिल्ली रोड को मेट्रो ट्रेन से जोड़ने की तैयारी है. बड़ी चौपड़ मेट्रो स्टेशन से ट्रांसपोर्ट नगर और मानसरोवर स्टेशन से अजमेर रोड तक मेट्रो का विस्तार किया जाएगा. इसके लिए 4.85 किमी में 1200 करोड़ रुपए खर्च होंगे. ऐसा होने से राजधानी में मेट्रो का संचालन 16.15 किमी का हो जाएगा. 


क्या है प्लानिंग? 


बड़ी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर की डीपीआर तैयार की गई है. इस रूट पर 2.26 किमी भूमिगत और 0.59 किमी एलिवेटेड होगा. यहां दो स्टेशन बनेंगे. रामगंज मेट्रो स्टेशन भूमिगत और ट्रांसपोर्ट नगर स्टेशन को एलिवेटेड प्रस्तावित किया गया है. 2051 में यात्री भार चार लाख के आस-पास माना गया है. इसमें 870 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है. मानसरोवर से अजमेर रोड चौराहा दो किमी का रूट पूरा ही एलिवेटेड होगा. अजमेर रोड चौराहे पर एक मेट्रो स्टेशन बनाया जाना प्रस्तावित है. 


जयपुर मेट्रो फेज 2 अभी अधर में 


अम्बाबाड़ी से सीतापुरा की डीपीआर के अनुसार इस प्रोजेक्ट को लाइट मेट्रो पर बनाना होगा. इसके लिए 4600 करोड़ खर्च का अनुमान है. 23.51 किमी में 21 स्टेशन एलिवेटेड बनना प्रस्तावित है. 2051 में इस रूट पर यात्री भार करीब छह लाख प्रतिदिन बताया गया है. दिक्कत ये है कि मौजूदा स्थिति में राज्य सरकार अकेले 4600 करोड़ खर्च करने की स्थिति में नहीं है. पहले चरण में सरकार ने ही पूरा पैसा खर्च किया है. इसलिए फेज-02 का निर्माण अधर में है. 


CBI ने घूस लेने के आरोप में चायवाले को किया गिरफ्तार, जानें क्या है दिल्ली पुलिस से कनेक्शन


UP Election 2022: SP-RLD गठबंधन, BJP या BSP? Western UP में कौन है ज्यादा पावरफुल