Covid 19 In India: देश में बुधवार को कोरोनावायरस संक्रमण (Covid-19 In India) की चपेट में आने से 353 मौतें हुईं. यह आंकड़ा बीते दिनों से 40 फीसदी ज्यादा है. सोमवार को यह आंकड़ा 254 मौतों का था. इसके साथ ही तीसरी लहर में बीते तीन दिनों बाद एक बार फिर सबसे ज्यादा नए केस पाए गए.  बीते 24 घंटे में 2.82 लाख नए मामले सामने आए है. वहीं सोमवार को 2,36,841 नए मामले दर्ज किए गए थे.


इससे पहले शुक्रवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 2,69,201 केस सामने आए थे. उसके बाद लगातार तीन दिन तक नए मामलों की संख्या में गिरावट जारी रही. मौतों की बात करें तो पिछले साल 21 सितंबर को 384 मौतें दर्ज किए जाने के बाद से मंगलवार को पहली बार मौतों की सबसे ज्यादा संख्या रिपोर्ट की गई. अगर मंगलवार को हुई मौतों की संख्या में बैकलॉग मामले भी जोड़ दिए जाएं तो मृतकों की संख्या बढ़कर 441 हो जाएगी.


9 दिनों से लगातार मौतों की संख्या में वृद्धि
देश में बीते 9 दिनों से लगातार मौतों की संख्या में वृद्धि दर्ज की जा रही है, हालांकि दूसरी लहर से तुलना करें तो यह संख्या कम है. दूसरी ओर इसी समयावधि में महाराष्ट्र 53 और केरल में 39 लोगों की मौत हुई. दोनों राज्यों में मौतों की संख्या पिछले दिन यानी सोमवार के मुकाबले दोगुनी है. महाराष्ट्र में मंगलवार को 59 मौतें हुईं जो अक्टूबर 2021 के बाद सबसे ज्यादा है.


वहीं तमिलनाडु में 29, पंजाब में 26, असम में 16, यूपी में 12 , राजस्थान में 9 और उत्तराखंड में 6  मौतें हुईं. इन सभी राज्यों में मंगलवार को मौजूदा लहर में अब तक की सबसे ज्यादा मौतें रिपोर्ट की गई हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां लगातार दूसरे दिन सबसे ज्यादा 38 मौतें हुईं वहीं बंगाल में यह संख्या 34 थी. इस बीच कर्नाटक में रोजाना पाए जाने वालों की संख्या बढ़कर 41,457 हो गई. मंगलवार को देश में सबसे ज्यादा मामले कर्नाटक में ही पाए गए. इसके बाद 39,207 केस के साथ महाराष्ट्र नंबर 2 पर है.


UP Election 2022: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से अजय मिश्र टेनी का नाम गायब, ये 30 नेता करेंगे प्रचार


Coronavirus In Delhi: दिल्ली में आज आ सकते हैं 13,000 नए मामले, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने प्रतिबंधों पर कही यह बड़ी बात