राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार (15 अगस्त) की शाम एक बड़े हादसे की खबर मिली. यहां एक हाई स्पीड कार ने आर्मी के रिटायर्ड कैप्टन को कुचल दिया. इतना ही नहीं, टक्कर लगने के बाद बुजुर्ग कार में ही फंस गए और करीब 10 मीटर तक घिसटते चले गए. इस दर्दनाक हादसे में उनकी मौत हो गई है.

हादसा चित्रकूट स्टेडियम के पास हुआ, जब आर्मी के रिटायर्ड कैप्टन नरसाराम जाज़डा साइकिल से कहीं जा रहे थे. स्टेडियम से कुछ दूर पहले तेज रफ्तार बेकाबू कार ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद कार उन्हें कुछ दूर तक घसीटती हुई ले गई. 

ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिसबताया जा रहा है कि हादसे के बाद ड्राइवर कार लेकर फरार हो गया. मामले जयपुर पुलिस के संज्ञान में आया, तबसे तफ्तीश जारी है. पुलिस आरोप ड्राइवर को ढूंढने की कोशिश कर रही है. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी कार चालक का पता लगाने की कोशिश में लगी हुई है.

जो सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि एक गाढ़े रंग की गाड़ी (संभवत: काली या गाढ़ी नीले रंग की) तेज रफ्तार में सड़क पर भागती जा रही है और टायर के नीचे रिटायर्ड फौजी की बॉडी दिख रही है. गाड़ी उनको कुचलते हुए उसी स्पीड में आगे निकल गई. ड्राइवर को हादसे का मालूम जरूर चला होगा, लेकिन उसने रुक कर मदद करने की कोशिश नहीं की. 

गाड़ी में सवार थी महिला ड्राइवर पुलिस को यह पता लगा है कि कार सवार एक महिला थी. हालांकि, न गाड़ी मिली है और न ड्राइवर की पहचान हो सकी है. हादसे के समय तो गाड़ी स्पीड में निकल गई. फिर जब पुलिस ने सीसीटीवी खंगाल कर देखा तो सामने आया कि ड्राइवर सीट पर महिला बैठी हुई थी. कैमरा में गाड़ी का नंबर भी दिखा है. अब यह जांच की जा रही है कि कार किसके नाम पर रजिस्टर्ड है और यह महिला कौन है.