राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से एक दिल दहलाने वाली खबर आ रही है. यहां प्यार में असफल होने के बाद एक युवक ने गुरुवार रात (14 अगस्त की रात) अपने ही मकान में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. मरने से पहले उसने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी भी लगाई, जिसमें लिखा था, "जा रहा हूं जान, हमेशा के लिए, अगले जन्म में फिर मिलेंगे."
प्रताप नगर थाना अंतर्गत, बिलिया और मूलतः उत्तर प्रदेश कानपुर के रहने वाला शिवम कुमार कोरी किसी लड़की से प्रेम करता था. अपने प्रेम में असफल रहने के बाद, उसने कल सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उसने लड़की का चेहरा छुपा दिया और उस पर लिखा कि वह हमेशा के लिए जा रहा है.
पुलिस मौके पर पहुंची
इसके बाद उसने अपने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. प्रताप नगर थाने के दीवान जानकी लाल ने बताया कि थाना क्षेत्र के बिलिया और मूलतः कानपुर, उत्तर प्रदेश के रहने वाले, शिवम कुमार कोरी, पिता रामकेश कोरी ने गुरुवार शाम करीब 7.00 बजे अपने ही कमरे में फांसी लगाकर अपना जीवन लीला समाप्त कर दिया.
हादसे की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव की वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी करवाकर शव को फंदे से उतार जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया और मृतक के परिजनों को सूचना दी.
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया
शुक्रवार को मृतक के परिजनों के आने के बाद थाना पुलिस ने जिला अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचकर परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बता दें, यूपी के फिरोजाबाद में शादीशुदा युवक आकाश (20) और उसकी 16 साल की प्रेमिका भारती ने अपने-अपने घरों में फांसी लगाकर जान दे दी. दोनों के बीच पिछले 3 साल से प्रेम संबंध थे, लेकिन पारिवारिक विरोध और आपसी विवाद ने इस दुखद घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.