Jaipur Chemical Factory Fire: राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. शहर के बस्सी इलाके में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिसमें कम से कम पांच लोगों की मौत की खबर है जबकि दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं. मौके पर दमकल की नौ गाड़ियां मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. वहीं, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 


ऐसे हुआ हादसा
जयपुर जिले के बस्सी में देर शाम को केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई. घटना के कारणों की वजह अभी शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार कई मजदूर घायल भी बताए जा रहे हैं. मौके पर जब धुंआ उठा तब वहां पर ग्रामीण भी पहुंच गए हैं. वहां पर प्रशासनिक अमला डटा हुआ है. यह घटना बस्सी थाना इलाके के शालीमार फैक्ट्री का है.


बताया जा रहा है कि काम करते समय अचानक बॉयलर फट गया जिसके बाद भीषण आग लग गई. चार से पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं. सभी को एसएमएस अस्पताल भेजा गया है. यह घटना करीब शाम करीब 6.30 बजे की बताई जा रही है. घटना के बाद फैक्ट्री का मालिक फरार बताया जा रहा है. घटना की जाँच जारी है.






राजस्थान के सीएम और नेता प्रतिपक्ष की आई प्रतिक्रिया राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि जयपुर के समीप बस्सी में केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की दुर्घटना से हुई नागरिकों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है. संबंधित अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य तेजी से संचालित करने तथा प्रभावितों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति व घायलों को अतिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करे.


वहीं, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश की राजधानी जयपुर के निकट बस्सी इलाके में एक केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग की चपेट में आने से 5 श्रमिकों की दर्दनाक मृत्यु की सूचना पाकर मन बहुत व्यथित है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ की दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करे एवं शोकाकुल परिजनों को वज्रपात सहन करने का साहस दे ,तथा घायलों के जल्द स्वस्थ लाभ की कामना करता हूँ.