New Flights at JIAL: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (Jaipur International Airport Limited) से अब भारत के आधा दर्जन से अधिक नए शहरों के लिए नई उड़ानें शुरू होने वाली हैं. JIAL से हवाई संपर्क का विस्तार मार्च माह के अंत से लागू होने वाले समर शेड्यूल (Summer Schedule) में देखने को मिल सकता हैं. आगामी समर शेड्यूल में विभिन्न एयरलाइन्स (Airlines) को सात भारतीय शहरों (Indian Cities) और एक अंतरराष्ट्रीय शहर को जोड़ने वाली उड़ानें प्रस्तावित की गई हैं.  


राज्य सरकार का एविएशन टरबाईन फ्यूल (ATF) पर वैट को 26% से घटाकर 2 प्रतिशत करने का निर्णय है जो कि आने वाले वित्तीय वर्ष (Financial Year) में JIAL से क्षेत्रीय कनेक्टिविटी और नॉन-शेड्यूल्ड विमानों की आवाजाही को बढ़ावा देने में एक गेम चेंजर साबित होगा.


समर शेड्यूल में शुरू हो सकती हैं नई उड़ानें!


हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार आने वाली गर्मियों में बरेली, बेलगाम, पंत नगर, नागपुर, रांची और पटना को जोड़ने वाली नई उड़ानें शुरू होने की संभावना है. कुआलालंपुर को जोड़ने वाली एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान (International Flight) भी प्रस्तावित है. इन उड़ानों का संचालन इंडिगो (Indigo), स्टार एयर (Star Air) और एयर एशिया (Air Asia) करेगी. जोधपुर और उदयपुर के लिए उड़ानें पहले से ही परिचालन में हैं.


सरकार ने घटाया ATF पर वैट, रीजनल कनेक्टिविटी को मिलेगा बढ़ावा


गौरतलब है कि नए गंतव्यों के जुड़ने से JIAL से यात्रा करने वाले यात्रियों को अधिक सुविधा और आसानी होगी. JIAL के अधिकांश एयरलाइंस ऑपरेटर और हितधारक राज्य सरकार के ATF पर वैट को 26 प्रतिशत से घटाकर केवल 2 प्रतिशत किए जाने के फैसले से खुश हैं. क्योंकि इससे नॉन-शेड्यूल्ड (non-scheduled) विमानों के मूवमेंट को और रीजनल कनेक्टिविटी (Regional Connectivity) को बढ़ावा मिलेगा.


एयरलाइंस के एक अधिकारी ने सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा, 'पहले ATF पर वैट 26% था और अब यह सिर्फ 2 प्रतिशत होगा. जब JIAL पर ईंधन सस्ता होगा, तो यह निश्चित रूप से किसी भी तरह से हवाई यातायात को बढ़ावा देगा. यह सभी के लिए नए अवसर पैदा करेगा और यात्रियों को अधिक विकल्प और सुविधा प्रदान करेगा.”


पिछले 6 महीनों में जयपुर एयरपोर्ट ने बनाया खास स्थान


बताते चलें कि आने वाले दिनों में इसका JIAL के हवाई यातायात पर लंबे समय तक प्रभाव रहेगा. उन्होंने कहा कि यह गेम चेंजर होगा. वर्तमान में जयपुर एयरपोर्ट से रोजाना औसतन 62 उड़ानें संचालित हो रही हैं. पिछले छह महीनों में दुबई (Dubai), शारजाह (Sharjah) और मस्कट (Muscut) ने जयपुर से शीर्ष तीन अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के रूप में स्थान प्राप्त किया. जबकि मुंबई, कोलकाता और दिल्ली ने शीर्ष तीन घरेलू स्थलों के रूप में अपना स्थान बरकरार रखा है.


जयपुर एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था ने किया कमाल!


जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे ने फरवरी 2023 में लगभग 4.7 लाख यात्रियों की आवाजाही दर्ज की जो प्री-कोविड (Pre Covid) ट्रैफिक स्तर से अधिक हैं. फरवरी माह में महत्वपूर्ण वृद्धि प्रदर्शित करते हुए जयपुर एयरपोर्ट से लगभग 35446 अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों और लगभग 435370 लाख घरेलू यात्रियों ने यात्रा का अनुभव लिया. यात्रीभार में वृद्धि जयपुर एयरपोर्ट की अपनाई गई सुरक्षा व्यवस्था और यात्रा को और सुगम बनाने के लिए किए गए नए प्रयोग और व्यस्थाओं का प्रमाण है.


जयपुर एयरपोर्ट से फरवरी 2023 में लगभग 470816 लाख यात्रियों ने यात्रा की, जो फरवरी 2022 की संख्या की तुलना में 55% अधिक है और फरवरी 2019 की संख्या की तुलना में 5 प्रतिशत अधिक है. ये संख्या स्पष्ट रूप से दर्शाती है कि जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रीभार प्री-कोविड स्तर से कहीं आगे निकल गया है. फरवरी महीने के दौरान कुल यात्रियों की आवाजाही में घरेलू यात्रियों की संख्या लगभग 92% रही तथा शेष 8% अंतर्राष्ट्रीय यात्री भार रहा. फरवरी में प्रति दिन औसतन 64 उड़ानों से औसतन 15548 यात्रियों ने यात्रा की. 


ये भी पढ़ें: Bageshwar Dham: 23 मार्च को उदयपुर आएंगे बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री, स्वागत में जुटेंगी 30 हजार महिलाएं!