MP-Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में पिछले दिनों हुई बादल,बारिश और ओलावृष्टि से कई शहरों का तापमान सामान्य के आसपास पहुंच गया था. शुक्रवार से मौसम साफ होने लगा. इससे तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है.अगले एक-दो दिन में कई जिलों में तापमान 2-4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने का अनुमान है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 14 मार्च के बाद मौसम एक बार फिर से बदलेगा. इससे तापमान में फिर गिरावट के आसार हैं. वहीं राजस्थान के पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में आज गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है. कई जगह बिजली गिरने की भी आशंका है. मौसम विभाग ने राज्य के पांच जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. 


राजस्थान में कबसे होगी बारिश


भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक शुक्रवार को प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहा.शनिवार को भी यह शुष्क ही बना रहेगा.सबसे अधिक 37 डिग्री सेल्सियस तापमान फलौदी में रिकॉर्ड किया गया.यह सामान्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस अधिक था.मौसम विभाग ने 13 मार्च से पर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई है.इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. विभाग का कहना है कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ 12 मार्च की रात से हिमालयन रीजन में सक्रिया हो सकता है.


आज मध्य प्रदेश में कहां-कहां हो सकती है बारिश 


वहीं अगर मध्य प्रदेश के मौसम की बात करें तो मौस विभाग के भोपाल केंद्र ने उमरिया, अनूपपुर, सीधी, शहडोल, सिंगरौली और बालाघाट जिले में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई है. विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में कहीं-कहीं बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें भी पड़ सकती हैं.


विभाग के मुताबिक शुक्रवार को सबसे अधिक 35.5 डिग्री सेल्सियस तापमान खंडवा में दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस रीवा में दर्ज किया गया.विभाग का कहना है कि रीवा, सागर, ग्लालियर, चंबल, जबलपुर और शहडोल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई. नईगढ़ी, ब्यौहारी और सतना में एक सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई. बाकी के इलाकों में मौसम शुष्क बना रहा. विभाग ने आज से राज्य के तापमान में क्रमिक बढ़ोतरी की संभावना जताई है. 


ये भी पढ़ें


Kota News: एक ही दिन में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए शहर के 248 बदमाश, इस खास अभियान के तहत कायम की मिसाल!