Invest Rajasthan Summit: राजधानी जयपुरमें 'इन्वेस्ट राजस्थान समिट 2022' के भव्य आयोजन की शुरुआत हो चुकी है. राजस्थान सरकार के द्वारा 7 और 8 अक्टूबर को जयपुर के जेईसीसी में समिट की मेजबानी की जा रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज  7 अक्टूबर को 10 बजे समिट का उद्घाटन किया इस दो दिवसीय समिट में दुनिया भर के सबसे प्रतिष्ठित कॉर्पोरेट समूहों के गणमान्य व्यक्ति शामिल हो रहे हैं. समिट के तहत आयोजित कॉन्क्लेव एवं पैनल डिस्कशन में इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स एवं लीडर्स द्वारा अपने अनुभव साझा किए जाएंगे. 


इस समिट के आयोजन के लिए कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) को नेशनल पार्टनर नियुक्त किया गया है, जो समिट के आयोजन के लिए राज्य सरकार को सहयोग प्रदान कर रहा है. 'इन्वेस्ट राजस्थान समिट 2022' में भाग लेने के लिए देश के जाने माने उद्योगपति गौतम अडानी, अनिल अग्रवाल सहित मशहूर उद्यमी समिट में पहुंचे चुके हैं. अन्य उद्यमियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है.


10.44 लाख करोड़ के निवेश पर साइन
उद्घाटन सत्र में माननीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री, राजस्थान सरकार, श्रीमती शकुंतला रावत का स्वागत भाषण होगा. इसके पश्चात् अतिरिक्त मुख्य सचिव, उद्योग एवं वाणिज्य, राजस्थान सरकार, श्रीमती वीनू गुप्ता इन्वेस्ट राजस्थान पर प्रेजेंटेशन देगी और महानिदेशक, कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई), श्री चंद्रजीत बनर्जी का विशेष उद्बोधन होगा. सत्र में प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री, राजस्थान एवं रीको अध्यक्ष, रीको, श्री कुलदीप रांका धन्यवाद ज्ञाापित करेंगे. ‘‘कमिटेड डिलिवर्ड‘ थीम के साथ 10.44 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश आकर्षित करके राज्य सरकार ने एक नवीन बेंचमार्क स्थापित किया है. 


25 इंडस्ट्रियल एरिया लॉन्च होंगे
इसी के चलते राजस्थान में पहली बार एक साथ 25 रीको इंडस्ट्रियल एरिया लॉन्च किए जाएंगे. शुक्रवार को समिट के पहले दिन राजस्थान के 16 जिलों में 1638 हैक्टेयर में तैयार किए जा रहे ये 25 इंडस्ट्रियल एरिया लॉन्च होंगे. इनमें अलग-अलग इनवेस्टर्स के लिए 5648 प्लॉट्स तैयार किए गए हैं. अब तक आम तौर पर हर साल 5 से 10 रीको के इंडस्ट्रियल एरिया लॉन्च किए जाते हैं. लेकिन इस बार पहली बार 25 इंडस्ट्रियल एरिया लॉन्च होंगे. कांग्रेस की वर्तमान सरकार में 52 इंडस्ट्रियल एरिया लॉन्च किए गए हैं. कालेसरा (अजमेर), बड़ली (अजमेर), फतेहपुरा सामेलिया (भीलवाड़ा), तेजपुर (चितौड़गढ), तूंगा (जयपुर), माथासूला (जयपुर), लोहावट (जोधपुर), चटालिया (जोधपुर), खुड़ियाला (जोधपुर), श्रीनगर (टोंक), बोरखण्ड़ी कला (टोंक), चौसला (टोंक), शाहड़ोद (अलवर), सलारपुर (अलवर), आमली (उदयपुर), कुरज (राजसमंद), बिठन (जालौर), पीपेला रोहिड़ा (सिरोही), सोनियाना (चितौड़गढ), तालाब गांव (बूंदी), बपावर (कोटा), केरवा (जैसलमेर), भणियाना (जैसलमेर), रामा आसपुर (डूंगरपुर), गोल (नागौर) में यह रीको इंडस्ट्रियल एरिया शुरू होंगे.


जयपुर को फिनटेक सिटी बनाने की तैयारी समिट में शुक्रवार को फिनटेक पार्क को भी लॉन्च किया जाएगा. मुंबई की तर्ज पर उत्तर भारत के पहले फिनटेक इकोसिस्टम के रूप में इसे लॉन्च किया जा रहा है, ताकि इसमें इनवेस्टर्स आ सकें. जयपुर को फिनटेक सिटी बनाया जा रहा है ताकि फाइनेंशियल, टेक्नोलॉजिकल सर्विसेज और उससे सम्बन्धित बड़ी कंपनियां एक डेस्टिनेशन के रूप में जयपुर को चुनें. जयपुर एयरपोर्ट के पास 100 बीघा में यह पार्क लाया गया है. इससे आईटी, बैंक, क्लाउड स्पेस, डाटा सेंटर या कमर्शियल कंपनियों को स्पेस उपलब्ध कराया जाएगा.


ये कॉन्क्लेव होंगे आयोजित
इन कॉन्क्लेव का मुख्य उद्देश्य देश भर के अग्रणीय व्यावसायिक उद्यमियों, निवेशकों, विचारकों, नीति निर्माताओं के विभिन्न समूहों को अपने-अपने क्षेत्रों पर चर्चा करने के लिए एक मंच पर लाना है.इस समिट में दुनिया भर से 4,000 से ज्यादा मेहमान शामिल हो रहे हैं. इसमें शामिल होने वाले कुछ प्रसिद्ध गणमान्य उद्योगपतियों में डॉ. प्रवीर सिन्हा, सीईओ एवं प्रबंध निदेशक, द टाटा पावर कंपनी लिमिटेड; डॉ अनीश शाह, प्रबंध निदेशक एवं सीईओ, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड;  बी संथानम, अध्यक्ष, सेंट गोबेन इंडिया; अजय एस श्रीराम, अध्यक्ष एवं वरिष्ठ प्रबंध निदेशक, डीसीएम श्रीराम लिमिटेड; सी के बिड़ला, अध्यक्ष, नेशनल इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड; संजीव बजाज, अध्यक्ष सीआईआई और अध्यक्ष एवं एमडी, बजाज फिनसर्व लिमिटेड; अनिल अग्रवाल, अध्यक्ष, वेदांता समूह; एल एन मित्तल, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, आर्सेलर मित्तल; और गौतम अडानी, संस्थापक एवं अध्यक्ष, अडानी समूह, आदि है. इन्वेस्टर राजस्थान समिट के दौरान ये सभी गणमान्य संबोधित करेंगे. समिट के तहत कृषि एवं कृषि-प्रसंस्करण, पर्यटन, स्टार्ट-अप, एमएसएमई, एनआरआर और फ्यूचर रेडी सेक्टर पर कॉन्क्लेव आयोजित किये जायेंगे. इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समिट के आज पहले दिन राजस्थान रत्न पुरस्कार भी प्रदान करेंगे. 


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: राजस्थान के कुछ बेरोजगार युवाओं को गुजरात ले जा दांडी मार्च करवा रही बीजेपी- अशोक गहलोत


Kota News: संभाग के 23 निकायों में एक लाख पट्टों में से सिर्फ इतने पट्टों का ही हुआ निर्माण, यूडीएच मंत्री का क्षेत्र भी शामिल