Rajasthan News: पिछले दो दिनों से राजस्थान (Rajasthan) के अधिकांश हिस्सों में बारिश का दौर जारी है. शुरुआत झालावाड़ (Jhalawar) क्षेत्र से हुई, जिसके आसपास के जिलों में बारिश हुई. इसके बाद उदयपुर (Udaipur) और कोटा (Kota) संभाग में बारिश का दौर चला. इससे कई नदी और नाले उफान पर हैं और बांधों के गेट खोले हुए हैं. इसी बारिश के कारण पश्चिम रेलवे के विभिन्न खंडों में रेल यातायात प्रभावित रहा और ये आगामी दिनों तक प्रभावित रहेगा. इसमें उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल की बात करें तो 19 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. 

 

जानिए कौन सी रेल प्रभावित रही और रहेग



  • गाड़ी संख्या 09622 बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर ट्रेन ने 18 सितंबर को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान किया है. ये ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया अहमदाबाद-पालनपुर-अजमेर होकर संचालित की गई.

  • गाड़ी संख्या 12955 मुम्बई सेट्रल-जयपुर ट्रेन ने 17 सितंबर को मुम्बई सेट्रल से प्रस्थान किया है. ये ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया अहमदाबाद-पालनपुर-अजमेर होकर संचालित की गई.

  • गाडी संख्या 09601 उदयपुर सिटी-चित्तौडगढ ट्रेन 18 सितंबर को रद्द रही. ये 19 सितंबर को भी रद्द रहेगी.

  • गाडी संख्या 09602 चित्तौडगढ-उदयपुर सिटी ट्रेन 19 और 20 सितंबर को रद्द रहेगी.

  • गाडी संख्या 09611 उदयपुर सिटी-बड़ी सादड़ी ट्रेन 18 सितंबर के रद्द रही. ये 19 सितंबर को भी रद्द रहेगी. 

  • गाडी संख्या 09612 बड़ी सादड़ी-उदयपुर सिटी ट्रेन 19 और 20 सितंबर को रद्द रहेगी.

  • गाडी संख्या 12479 जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस ट्रेन ने 17 सितंबर को जोधपुर से प्रस्थान किया. ये ट्रेन वडोदरा तक संचालित की गई. अर्थात यह ट्रेन वडोदरा-बान्द्रा टर्मिनस के मध्य आंशिक रद्द रही.

  • गाडी संख्या 12480 बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर ट्रेन ने 18 सितंबर को बान्द्रा टर्मिनस के स्थान पर वडोदरा से प्रस्थान किया. अर्थात यह ट्रेन बान्द्रा टर्मिनस-वडोदरा के मध्य आंशिक रद्द रही.

  • गाडी संख्या 12990 अजमेर-दादर ट्रेन ने 17 सितंबर को अजमेर से प्रस्थान किया. ये ट्रेन अहमदाबाद तक संचालित हुई. अर्थात यह ट्रेन अहमदाबाद-दादर के मध्य आंशिक रद्द रही.

  • गाडी संख्या 12989 दादर-अजमेर ट्रेन ने 18 सितंबर को दादर के स्थान पर अहमदाबाद से प्रस्थान किया. अर्थात यह ट्रेन दादर-अहमदाबाद के मध्य आंशिक रद्द रही.

  • गाडी संख्या 14707 बीकानेर-दादर ट्रेन ने 17 सितंबर को बीकानेर से प्रस्थान किया. ये ट्रेन वडोदरा तक संचालित हुई. अर्थात यह ट्रेन वडोदरा-दादर के मध्य आंशिक रद्द रही.

  • गाडी संख्या 14708 दादर-बीकानेर ट्रेन ने 18 सितंबर को दादर के स्थान पर वडोदरा से प्रस्थान किया. यह ट्रेन दादर-वडोदरा के मध्य आंशिक रद्द रही.

  • गाडी संख्या 22452 चंडीगढ-बान्द्रा टर्मिनस ट्रेन ने 17 सितंबर को चंडीगढ से प्रस्थान किया. ये ट्रेन वडोदरा तक संचालित हुई. अर्थात यह ट्रेन वडोदरा-बान्द्रा टर्मिनस के मध्य आंशिक रद्द रही.

  • गाडी संख्या 22451 बान्द्रा टर्मिनस-चंडीगढ ट्रेन ने 18 सितंबर को बान्द्रा टर्मिनस के स्थान पर वडोदरा से प्रस्थान किया. अर्थात यह ट्रेन बान्द्रा टर्मिनस-वडोदरा के मध्य आंशिक रद्द रही.

  • गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया रतलाम, चित्तौड़, असारवा होकर संचालित हुई.

  • गाड़ी संख्या 22830 शालीमार- भुज सुपरफास्ट परिवर्तित मार्ग वाया रतलाम, चित्तौड़गढ़, चंदेरिया, अजमेर, पालनपुर, अहमदाबाद होकर संचालित होगी.

  • गाड़ी संख्या 11464 जबलपुर -सोमनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया रतलाम, चित्तौड़गढ़,चंदेरिया, अजमेर, पालनपुर, अहमदाबाद होकर संचालित हुई.

  • गाड़ी संख्या 20936 इंदौर -गांधीधाम सुपरफास्ट परिवर्तित मार्ग वाया रतलाम, चित्तौड़गढ़, बेड़च, असारवा होकर संचालित हुई.

  • गाड़ी संख्या 12939 पुणे -जयपुर एक्सप्रेस पूर्व परिवर्तित मार्ग वडोदरा, अहमदाबाद, पालनपुर, अजमेर के स्थान पर अब नए परिवर्तित मार्ग वाया भेस्तान, जलगांव, भुसावल, इटारसी, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, नागदा होकर संचालित हुई.


Lakkhi Mela: त्रिनेत्र गणेश मंदिर में लगा लक्खी मेला, लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद