Khatu Shyam Temple Stampede: राजस्थान के सीकर में खाटू श्याम मंदिर में आज सोमवार की सुबह मची भगदड़ में तीन महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई. इस हादसे को लेकर राज्य सरकार और मंदिर कमेटी की तरफ से मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि देने का एलान किया गया है. सीकर के एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने कहा कि मंदिर के मेन गेट से भीड़ के अंदर घुसने के कारण घटना हुई. एसपी ने कहा कि मेलों के समय भीड़ के लिए जो इंतजाम करते हैं अब वो ही इंतजाम हमेशा करने की जरूरत है. 


खाटू श्याम मंदिर के प्रवेश द्वार पर आज सुबह करीब पांच बजे भगदड़ जैसी स्थिति हो गई. इस घटना में तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ के कारण कई अन्य श्रद्धालु घायल हो गए. घायलों को जयपुर के अस्पताल में रेफर कर दिया गया. इसके साथ ही संबंधित पुलिस थानाध्यक्ष (एसएचओ) को निलंबित किया गया है.



इस घटना को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा- सीकर में खाटूश्याम जी के मंदिर में भगदड़ होने से 3 दर्शनार्थी महिलाओं की मृत्यु बेहद दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है. मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें. भगदड़ में घायल हुए श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है.


Jodhpur Crime: सनकी आशिक की घिनौनी करतूत, विवाहिता के शारीरिक संबंध बनाने से इंकार करने पर कर दी पति की हत्या


इसके अलावा सीएम ने दूसरा ट्वीट कर लिखा- श्री खाटूश्याम जी मन्दिर में हुए हादसे की संभागीय आयुक्त द्वारा जांच की जाएगी. इस घटना में मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये एवं घायलों को 20-20 हजार रुपये सहायता राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष (CMRF) से देने के निर्देश दिए हैं.


BJP MP Ranjeeta Koli Attack: भरतपुर में बीजेपी सांसद रंजीता कोली पर एक बार फिर हुआ हमला, गाड़ी पर चले पत्थर, जानिए पूरा मामला