Lohawat: जोधपुर के लोहावट थाना क्षेत्र के जालोड़ा गांव की राजीव गांधी लिफ्ट केनाल में दो दिन पहले गिरे एक व्यक्ति का शव मिलने के मामले में अब नया मोड़ आ गया है, मृतक युवक की पत्नी ने एक व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है. महिला ने आरोप लगाया है कि आरोपी मगनाथ ने उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला था, लेकिन ऐसा नहीं करने पर उसने उसके पति की हत्या कर दी और बाद में उसे भी जान से मारने की धमकी दी.


महिला की शिकायत पर मामला दर्ज


लोहावट पुलिस थाना अधिकारी शेताना राम ने बताया कि  महिला के प्रार्थना पत्र पर मामला दर्ज कर लिया गया है और इस मामले की जांच देचू थानाधिकारी कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि जैसलमेर निवासी एक महिला ने पति की हत्या का मामला दर्ज कराया है. महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि 3 अगस्त की शाम जालोड़ा के एक व्यक्ति ने उसे फोन कर कहा कि उसके पति की हत्या कर शव नहर में फेंक दिया है. महिला ने कहा कि आरोपी ने उसे भी जान से मारने की धमकी दी और फिर फोन काट दिया. 


शारीरिक संबंध बनाने से किया मना तो कर दी पति की हत्या
महिला का आरोप है कि कुछ समय पहले आरोपी उसके गांव आया था उसने महिला पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला था, लेकिन महिला ने मना कर दिया था. तब उसने पति को जान से मारने की धमकी दीथी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.


पति को जहर देकर नदी में फेंका
मृतक की पत्नी का आरोप है कि आरोपी ने उसके पति को फोन कर बातचीत करने के लिए दो दिन पहले जालोड़ा बुलाया था, लेकिन जब उसके पति को कुछ संदेह हुआ तो उसने अपने भाई को फोन लगाने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी ने उसका फोन छीनकर अपने पास रख लिया. इसके बाद वह उसे अपने घर ले गया, जहां उसने पति को चाय में कुछ नशीली चीज दे दी.  इसके बाद वह बोलेरो धोने की बात कहकर पति को जबरन नहर पर लेकर गया, जहां मारपीट के बाद उसने उसके पति को नदी में फेंक दिया. पीड़िता ने पति के सिर और अन्य जगह चोट के निशान होने की बात कही है.


यह भी पढ़ें:


JEE Main Result 2022: कोटा में रहकर पढ़ने वाली स्नेहा ने जेईई मेन में हासिल की ऑल इंडिया रैंक - 2, ये है उनका सक्सेज मंत्र


Udaipur Tourism: उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड का पर्यटन पर नहीं पड़ा प्रभाव, पिछले 12 सालों जुलाई में पहुंचे सबसे ज्यादा पर्यटक