Rajasthan News: उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल ने उदयपुर (Udaipur) से एक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. यह ट्रेन आज सुबह (27 अक्टूबर) 11 बजे से चलने वाली है, जो दिल्ली सहित 15 स्टेशनों पर रुकेगी. इसके साखा ही तीन ऐसी ट्रेनें भी हैं जिनका रूट बदला जाएगा और एक ट्रेन को री शेड्यूल किया गया है. स्पेशल ट्रेन की बात करें तो यह पानीपत में होने वाले निरंकारी समागम को लेकर चलाई गई है. इस समागम में हजारों की संख्या में लोग पहुंचेंगे जिनकी सुविधा के लिए यह ट्रेन चलाई जा रही है. 



उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल के अनुसार उदयपुर-पानीपत-उदयपुर एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है. यह गाड़ी संख्या 09637 उदयपुर-पानीपत एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा 27 अक्टूबर को (1 ट्रिप) शुक्रवार को उदयपुर से 11.05 बजे रवाना होकर अगले दिन रात एक बजे पानीपत पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09638 पानीपत-उदयपुर एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा एक नवंबर को (1 ट्रिप) बुधवार को पानीपत से सुबह 9:05 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 4 बजे उदयपुर पहुंचेगी. बता दें कि, यह रेल सेवा मार्ग में मावली, बेड़च, चंदेरिया, भीलवाड़ा, अजमेर, मदार, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, दिल्ली कैंट, पटेल नगर–आदर्श नगर और भोडवाल माजरी स्टेशनों पर रुकेगी. 

 

इन ट्रेनों का बदलेगा रूट

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, उत्तर पूर्व रेलवे के वाराणसी मंडल पर औड़िहार-भटनी रेल खंड पर भटनी-पोकोल स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के कारण नॉन इंटर लॉकिंग कार्य किया जा रहा है. इस कार्य के कारण इस खंड की रेल सेवाएं प्रभावित रहेगी, जिसमें इन ट्रेन का मार्ग परिवर्तित होगा.

 


  • गाड़ी संख्या 15909, डिब्रुगढ-लालगढ रेलसेवा जो 6 नवंबर को डिब्रुगढ से रवाना होगी वह अपने निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर होकर संचालित होगी.

  • गाड़ी संख्या 05616, गुवाहाटी-उदयपुर रेलसेवा जो 5 नवंबर को गुवाहाटी से रवाना होगी. वह अपने निर्धारित मार्ग छपरा ग्रामीण-भटनी गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया मुजफ्फरपुर- नरकटियागंज- पनीयाहवा-गोरखपुर होकर संचालित होगी.



इस ट्रेन का हुआ रीशेड्यूल

गाड़ी संख्या 19615, उदयपुर-कामाख्या रेलसेवा 6 नवंबर को उदयपुर से अपने निर्धारित समय से एक घंटे देरी से प्रस्थान करेगी.