Rajasthan AAP Candidate List: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को आम आदमी पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने पहली सूची में कुल 23 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. इससे पहले आज राजस्थान कांग्रेस ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी की थी. कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में कुल 19 उम्मीदवारों के नाम हैं. आप और कांग्रेस दोनों इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं.


राजस्थान में 23 नवंबर को विधानसभा का चुनाव होना था जिसे बढ़ाकर 25 नवंबर कर दिया गया. क्योंकि 23 नवंबर को बड़ी संख्या में होने वाली शादियों के चलते चुनाव की तारीख बदली गई. कई संगठनों ने इसकी मांग की थी.


 


बता दें कि आप दिल्ली और पंजाब के बाहर अपनी जमीन तलाश रही है. केजरीवाल और पार्टी के शीर्ष नेता कई दौरे कर चुके हैं. राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज है. इस बीच आज राजस्थान में ईडी की कार्रवाई की वजह से दिन भर माहौल गरमाया रहा. राज्य में सियासी हलचल का माहौल है. सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को ईडी का समन मिलने के बाद से केंद्र सरकार पर कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी तेज हो गई है.


बता दें कि दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी राजस्थान की दो बड़ी पार्टियां कांग्रेस और बीजेपी के बीच अपनी जगह बनाने की कोशिश में जुटी है. पार्टी दिल्ली और पंजाब के बाद राजस्थान में अपना जगह तलाश रही है.