T Raja Singh Bhilwara Visit: राजस्थान के भीलवाड़ा शहर के आजाद चौक पर आयोजित दुर्गा शक्ति अखाड़ा के 7 वें स्थापना दिवस समारोह में तेलंगाना के विधायक एवं श्री राम युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष टी राजा ने भाग लिया. इस दौरान टी राजा का भव्य स्वागत किया गया. दुर्गा शक्ति अखाड़ा की बहनों ने शौर्य के प्रतीक के रूप में तलवार भेंट कर अतिथियों का स्वागत और सम्मान किया गया. इस धर्म सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम के जमकर नारे लगे.


तेलंगाना विधायक टी राजा ने भीलवाड़ा में अपने संबोंधन में कहा, 'बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री द्वारा हिंदू राष्ट्र को लेकर सनातनियों को जगाने का काम किया जा रहा है. भारत 2026 के बाद हिंदू राष्ट्र बन जायेगा, हिंदू राष्ट्र की राजधानी मथुरा या अयोध्या होगी.' उन्होंने कहा, हिंदू राष्ट्र में चुनाव में मताधिकार का अधिकार उन्हीं लोगों को होगा जो हम दो हमारे दो के सिद्धांत पर खरा उतरेंगे. टी राजा ने धर्म विशेष की रक्षा का दावा करते हुए कहा, 'जल्द ही हिंदू राष्ट्र बनाएंगे, ये हमारे संतों और सनातन धर्म की रक्षा की मांग है.


'बढ़ रहे हैं लव जिहाद और धर्मांतरण'
टी राजा ने कहा कि राजस्थान पद्मावती और हाड़ी रानी जैसी वीरांगनाओं का प्रदेश है, लेकिन वर्तमान समय में युवतियों में भटकाव होता जा रहा है. वे जिहादियों और विधर्मियों के हथकंडों का शिकार हो रही हैं. उन्होंने दावा किया कि प्रदेश और देश में लव जिहाद और धर्मांतरण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कभी नाम बदलकर तो कभी प्रलोभन देकर हिंदू बहन बेटियों को बहला-फुसला कर उनका धर्म परिवर्तित कराया जा रहा है, यह सोच का विषय है. सरकार को इस पर सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है. तेलंगाना के गोशमहल सीट से विधायक टी राजा ने कहा,  राजस्थान सरकार को चाहिए कि वे लव जिहाद और धर्मांतरण को रोकने के लिए सार्थक पहल करे और कानून बनाकर इन पर रोक लगाये. अन्य प्रदेशों में भी धर्मांतरण कानून बना हुआ हैं.
  
'महिलाओं को जिम छुड़वाकर अखाड़े में करना चाहिए शामिल'
नारी शक्ति से आह्वान करते हुए विधायक टी राजा ने कहा कि नारी शक्ति को ज्वालामुखी बनना है. झांसी की रानी भी अकेली थी, लेकिन उन्होंने डटकर जुल्म का सामना किया था. इसी प्रकार आज की महिला को भी वही रूप लेना है, इसके लिए उन्हें अखाड़ा ज्वाइन करना चाहिए और आत्मरक्षा के गुर सीखने चाहिए. जिसके लिए दुर्गा शक्ति अखाडे संचालित है, हिंदू बहिन बेटियों को इसमें जाना चाहिए. धर्म सभा को महामंडलेश्वर हंसराम ने संबोधित करते हुए कहा कि बच्चियों और महिलाओं को जिम छुड़वाकर अखाड़े में शामिल करना चाहिए, जहां वे लट्ठ चलाना सीख कर अपनी रक्षा स्वयं कर सकें. उन्होंने कहा कि विधर्मियों को सबक सिखाने के लिए हर प्रदेश में टी राजा तैयार करना होगा.


(सुरेंद्र सागर की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: Assembly Elections 2023 LIVE: चित्तौड़गढ़ में कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम नरेंद्र मोदी, कहा- 'राजस्थान की साख को किया तबाह'