Rajasthan Election 2023 News: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी में कई नए और पुराने लोग शामिल हो रहे हैं. बीजेपी में शामिल होने से पहले देवी सिंह भाटी लगातार वसुंधरा राजे को सीएम चेहरा घोषित करने की मांग कर रहे थे, हालांकि अब उनके सुर बदले-बदले नजर आ रहे हैं. बीजेपी में शामिल हुए पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी बाड़मेर पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि चुनाव में किसी भी राज्य में पार्टी सीएम चेहरा घोषित नहीं कर रही है, मुझे लगा कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को केंद्रीय नेतृत्व से पूरा सहयोग मिल रहा है. ऐसे में मुझे लगा कि आगे भी उन्हें हर तरह की निर्णायक भूमिका में रखा जाएगा और उनका सहयोग लिया जाएगा. 


देवी सिंह भाटी ने राजस्थान की सत्तारुढ़ कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, 'कांग्रेस 10 से ज्यादा सीट नहीं जीत पाएगी.' बता दें कि देवी सिंह भाटी 2 अक्टूबर को बाड़मेर के भामाशाह दिवंगत तन सिंह चौहान के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने कहा, 'मैं ने 5 साल पहले लोकसभा चुनाव के दौरान कुछ मुद्दे उठाए थे. उस समय हमारा आपस में (केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल) मतभेद हो गया था. पार्टी छोड़ने के बाद मैं स्वतंत्र रहा, उसके बाद बीजेपी संगठन से बातचीत हुई. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से भी बातचीत करवाई गई. 


'बीजेपी कार्यकर्ता हो गए हैं रीचार्ज'
केंद्रीय नेतृत्व ने आगे से किसी भी विवाद की स्थिति में निर्णायक भूमिका अदा करने को लेकर आश्वस्त किया. बीजेपी ज्वाइन करने को लेकर देवी सिंह भाटी ने कहा, 'केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से निर्देश आया कि जो भी पार्टी से जुड़ना चाहता है, उन सबको पार्टी से जोड़ो. शायद मुझको लेकर भी उन्होंने उचित समझा और मुझे कहा, जिसके बाद मैंने सदस्यता ले ली.' देवी सिंह भाटी ने कहा कि बीजेपी ज्वाइन करने के बाद जयपुर, बीकानेर, सीकर ,ओसिया ,बाड़मेर सहित कई इलाकों में गया, मैंने पाया कि वहां लोगों में उत्साह नजर आ रहा है. इससे मुझे लगता है कि हमारा कार्यकर्ता रीचार्ज हो गया है. सभी कार्यकर्ता खुश हैं. उन्होंने कहा कि 'शादी में रूठे भाइयों को एक जाजम पर बैठाते हैं तो वातावरण अच्छा बनता है.' 


'गहलोत सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर'
राजस्थान में बीजेपी द्वारा सरकार बनाने के दावे पर बीजेपी नेता देवी सिंह भाटी ने कहा कि निश्चिच तौर बीजेपी की सरकार बना रहे हैं. फ्री की योजनाओं पर तंज करते हुए उन्होंने कहा अब रेवड़ी बांटने का जमाना लद गया. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जनता का पैसा लूट कर फ्री में बांटो योजना शुरू की है. कांग्रेस की अगुवाई वाली अशोक गहलोत सरकार पर आरोप लगाते हुए पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने कहा, 'वह अपनी कुर्सी बचाने के चक्कार में विधायकों और मंत्रियों को कुछ बोल नहीं पाते हैं. उनके कार्यकाल में प्रशासनिक अधिकारियों को भी लूट की पूरी छूट मिली हुई है. कहीं भी छोटा-मोटा काम बगैर पैसे के नहीं होता है.' उन्होंने आगे कहा, 'प्रदेश में भारी भ्रष्टाचार और लूट मची हुई है.' आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर देवी सिंह भाटी ने कहा कि चुनाव में कांग्रेस का सफाया होगा. उन्होंने दावा किया कि मुझे लगता है कि इस बार कांग्रेस 10 से ज्यादा आंकड़े को पार नहीं कर पाएगी.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: राजस्थान में CM फेस को लेकर पीएम मोदी का बड़ा बयान, कहा- हमारा एक ही चेहरा है और वो...'