Rajasthan News: राजस्थान के दौसा जिले के लालसोट क्षेत्र में सड़क परिवहन विभाग की चेकिंग के दौरान एक चौंकाने वाली घटना ने सबको हैरान कर दिया है. बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे पर ट्रक ड्राइवरों और परिवहन विभाग के इंस्पेक्टर के बीच जमकर धक्का-मुक्की हो गई. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों पक्षों की ओर से हाथापाई होती हुई साफ नजर आ रही है.

Continues below advertisement

क्या है पूरा मामला?

ये घटना 17 सितंबर को दौलतपुरा मोड़ के पास नेशनल हाईवे पर दोपहर की बताई जा रही है. परिवहन विभाग की टीम, जिसमें इंस्पेक्टर शशिकांत शर्मा प्रमुख थे. वह सड़क पर गाड़ियों के कागजात चेक कर रहे थे. उनकी टीम ने कुछ ट्रकों को रोका और उनके दस्तावेजों की जांच शुरू की.

Continues below advertisement

बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर ने आरोप लगाया कि उनके पास सारे कागजात थे उसके बाद भी इंस्पेक्टर ने जबरन दस्तावेज छीन लिए और अवैध वसूली की मांग की. इसके बाद जब ड्राइवर ने मना किया तो मामला गरम हो गया.

इंस्पेक्टर ने ड्राइवर का गला दबाया

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पहले इंस्पेक्टर एक ट्रक ड्राइवर से बहस करता नजर आ रहा है. मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई है. कई लोग इसका वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं. वीडियो में एक शख्स को देखा गया है, जो पुलिस की गाड़ी के पास खड़े होकर गाड़ी के कागज वापस मांगता है.

वीडियो में यह भी सुनाई दे रहा है कि लोग पुलिस से कहते हैं कि अब मारो, अब क्यों नहीं मार रहे हो? इसके बाद इंस्पेक्टर गुस्से में आ जाते हैं और ड्राइवर का गला दबाने की कोशिश करते हैं. जवाब में ट्रक ड्राइवर सभी मिलकर इंस्पेक्टर और उनकी टीम पर टूट पड़ते हैं. वीडियो में देखा जा रहा है कि एक पुलिस वाला शख्स की गिरेबान पकड़ रहा है तो वहीं कोई धक्का- मुक्की दे रहा है. पुलिस मामले की  जांच कर रही है.