Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. यहां हिट एंड रन का मामला दर्ज किया गया है, जिसमें एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पर पैदल चल रहे शख्स को जोरदार टक्कर मार दी. यह हादसा पीएफ ऑफिस के सामने हुआ, जहां लोग हमेशा आवाजाही करते रहते हैं. हादसे में घायल हुए व्यक्ति का नाम चंद्रशेखर गौड़ बताया जा रहा है. गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शुरू की जांच
मिली जानकारी के अनुसार, कार चालक घटना के तुरंत बाद मौके से फरार हो गया था. आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायल को अस्पताल पहुंचाने में मदद की. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी ड्राइवर की पहचान की. बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया.
लेकिन हैरानी की बात यह रही कि पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार करने के बाद मुचलके पर जमानत देकर छोड़ दिया. इस फैसले से मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. लोगों का कहना है कि जब सड़क पर लापरवाही से किसी की जान चली जाती है तो ऐसे आरोपी पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
शख्स की मौत से छाया मातम
इस घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं. लोगों का कहना है कि अक्सर यहां तेज रफ्तार वाहन गुजरते हैं लेकिन उन पर रोक लगाने का कोई ठोस इंतजाम नहीं है. चंद्रशेखर गौड़ की असमय मौत से उनके परिवार में मातम का माहौल है. परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं और चाहते हैं कि आरोपी ड्राइवर पर सख्त कार्रवाई हो.