Ajmer News: फरवरी के महीने में पूरी दुनिया जब वेलेंटाइन डे के मौके पर एक-दूसरे को प्यार बांट रही थी उस वक्त राजस्थान (Rajasthan) के अजमेर (Ajmer) शहर में एक पति की नफरत से प्रेम बिखर गया.यहां शौहर ने अपनी बीवी को तीन तलाक बोलकर छोड़ दिया.पीड़ित पत्नी ने पति की प्रताड़ना से परेशान होकर कानून का सहारा लिया है.पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज किया है.आरोपी शौहर दरगाह का खादिम है.उस पर मारपीट के आरोप में भी केस दर्ज हैं.


पिछले साल ही हुआ था निकाह
अजमेर शहर में स्थित भगवानगंज चौराहा निवासी 24 साल की विवाहिता ने दरगाह थाना पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसका निकाह 10 दिसंबर 2022 को तारागढ़ अजमेर निवासी सैयद ताजदार हुसैन के पुत्र सैयद शब्बे हैदर से मुस्लिम रिवाज अनुसार मस्जिद में काजी के समक्ष हुआ था.शादी के बाद पति दुर्व्यवहार, बदसलूकी और मारपीट करता था.निकाह के बाद वह तारागढ़ पर रहने लगा और उसे भगवानगंज छोड़ दिया.इसके बाद किसी भी तरह की कोई बातचीत और मेलमिलाप करना भी बंद कर दिया था.


दरगाह पर दिया तीन तलाक


विवाहिता ने बताया कि वह अपनी अम्मी के साथ तारागढ़ स्थित मीरा साहब के उर्स में इबादत करने गई थी.इस दौरान वहां शौहर मिला.उसने देखते ही गाली-गलौच शुरू कर दी और प्रताड़ित करने लगा.उसने कहा कि कोई रिश्ता नहीं रखना और साथ भी नहीं रहना.उसने तीन बार तलाक, तलाक, तलाक कहते हुए तीन तलाक दे दिया. इसके बाद बोला कि अब सारी झंझट दूर कर दी है.मां के साथ उसे रोकने और समझाने का प्रयास किया.उसे मिन्नतें करते हुए कहा कि जीवन बर्बाद हो जाएगा लेकिन वह नहीं माना और वहां से चला गया.पीड़िता की रिपोर्ट पर दरगाह थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई दुर्गेश कुमार को सौंपी है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan News Highlights: तीन बेटियों की हत्या के बाद 30 साल की महिला ने किया सुसाइड, पुलिस जांच में जुटी