Rain in Rajasthan: राजस्थान के धौलपुर जिले के मनियां कस्बे में मंगलवार तड़के हुई तेज बारिश से एक मकान ढह गया. इसकी चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए धौलपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार सुबह आठ बजे तक धौलपुर में 188 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गई है.इससे सामान्य जन-जीवन प्रभावित हुआ है. बारिश की वजह से जिले में बिजली की सप्लाई भी बाधित हुई है.


विधायक ने दी नगद सहायता


हादसे की जानकारी मिलने पर राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा मनियां पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर आवश्यक सामान के लिए अपनी ओर से 21 हजार रुपये की नगद आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई. 


पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल


पुलिस के अनुसार मंगलवार तड़के मनियां कस्बे में पुलिस थाने के पास स्थित हरिजन बस्ती में एक मकान भरभरा कर गिर गया. इस हादसे में 26 साल  के अनिल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस हादसे में अनिल की 24 साल की पत्नी रूपा, 20 साल के बहनोई मंकी, 20 साल की रेशमा और छह साल की भतीजी परी गंभीर रूप से घायल हो गई.पुलिस के मुताबिक बचाव कर्मियों ने शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.


धौलपुर में बारिश


मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार सुबह आठ बजे तक धौलपुर में 188 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गई है. इसी प्रकार मनियां में 31 मिमी, सैपऊ में 62 मिमी, राजाखेड़ा में 25 मिमी, बाड़ी में 95 मिमी, बसेड़ी में 66 मिमी एवं सरमथुरा में 65मिमी बारिश दर्ज की गई. अधिकारियों ने बताया कि तेज बारिश की वजह से धौलपुर शहर में सोमवार रात बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई थी. इसे मंगलवार सुबह आठ घंटे के करीब बहाल किया जा सका.


ये भी पढ़ें


Jodhpur News: हिस्ट्रीशीटर की गाड़ी पर पुलिस ने किए 12 राउंड फायर, फिर भी भाग निकला 25 हजार का इनामी विशनाराम