Rajasthan Honey Trap Case: राजस्थान के डीग जिले के कुम्हेर थाना प्रभारी महेंद्र राठी को हनी ट्रैप के जाल में फंसाकर लाखों रूपये हड़पने वाली महिला ने केवल 6 वर्ष में ही करोड़ों रूपये की सम्पति बना ली है. आरोपी महिला के खिलाफ पुलिस इंस्पेक्टर और कांस्टेबल ने अलवर जिले की अरावली विहार पुलिस थाने में लगभग 1 करोड़ रूपये हड़पने का मामला दर्ज कराया था.


जानकारी के अनुसार डीग जिले के बहज गांव की रहने वाली महिला अपने पिता की मौत होने के बाद आईएएस की तैयारी करने और अपने भाई बहन को शिक्षा दिलाने के लिए डीग में किराये का मकान लेकर रहने लगी.


महिला ने अपना पहला शिकार डीग के मकान मालिक आर्मी मैन को बनाया. महिला ने आर्मी मैन के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाकर लगभग 15 लाख रुपये ऐंठ ली. इसके बाद महिला ने एक के बाद एक कई पुलिसकर्मियों को अपना निशाना बनाया. 


बताया गया है कि हनीट्रैप में फंसाने वाली महिला ने 6 वर्ष में करोड़ों रुपये की सम्पति एकत्रित की है. महिला ने अलवर में एक तीन मंजिला मकान ,लग्जरी गाड़ी, बैंक खाते में लाखों रूपये जमाराशि के साथ महिला के घर से 6 लाख 80 हजार की नगदी और कई लाखों के सोने चांदी और जेवरात भी मिले हैं. महिला ने हनी ट्रैप के जरिये डीग जिले के कुम्हेर थानाधिकारी के अलावा एएसआई और पुलिस कांस्टेबल सहित कई लोगों से लाखों रुपये ऐंठने के बाद हाई फाई जीवन व्यतीत कर रही है. 





ऐसे बनाती है हनी ट्रैप का शिकार 

 

महिला अपनी दो छोटी बहन और एक भाई के साथ मिलकर अलवर स्थित अपने मकान में रहती है. शिकार बनाने के लिए महिला अपनी मजबूरी बताकर मेल मिलाप बढ़ाती है और फिर फोन पर ही मेल मिलाप बढ़ाकर उसे अपने घर बुलाती है और और फिर उसे अपना शिकार बना लेती है. अरावली विहार थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने अभी तक तीन महिलाओं सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, तो दो महिलाओं को जेल भेज दिया और तीन आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.   

 

गौरतलब है कि इंस्पेक्टर महेंद्र राठी की मुलाकात महिला से उस समय हुई थी जब महेंद्र राठी भरतपुर के उद्योग नगर थाने पर तैनात थे. विगत दिन अलवर के अरावली विहार थाना पुलिस पुलिस जांच करते हुए भरतपुर पहुंची थी और भरतपुर के उद्योग नगर पुलिस थाने पर तैनात पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज किये.