Rajasthan Viral Video: राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी की बहन की दो दिन पहले शादी थी. यह शादी समारोह पूर्व बूढ़ा पुष्कर स्थित एक रिसोर्ट में आयोजित किया गया था. इस शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है. इसकी वीडियो भी वायरल हो रही है. 31 सेकेंडे के इस वीडियों में हवा में रिवॉल्वर लहराते हुए कई राउंड फायरिंग की गई. 


इस वीडियो में शादी समारोह के दौरान चल रही डांस पार्टी में सीकर का युवक रिवॉल्वर से 8 राउंड हवाई फायर करता हुआ नजर आ रहा है. शादी समारोह में हर्ष फायरिंग की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने आरोपी युवक की पहचान कर ली है. हर्ष फायरिंग करने वाले युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.






सोशल मीडिया अकाउंट से हर्ष फायरिंग का खुलासा
रिपोर्ट के अनुसार एएसआई बलदेव राम जाब्ता के साथ गश्त करते हुए शनिवार (9 मार्च) को दोपहर बूढ़ा पुष्कर पहुंचे. मौके पर उन्हें बीट कांस्टेबल धर्मपाल ने बताया कि सोशल मीडिया के ट्विटर अकाउंट पर जीवन सिंह नाम की आईडी से एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें लिखा गया है कि राजस्थान यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष निर्मल चौधरी की बहन की शादी में खुले आम फायरिंग हो रही है. ऐसा कर वह प्रशासन को खुली चुनौती दे रहे हैं.


शादी समारोहम में 8 राउंड की गई फायरिंग
बीट कांस्टेबल धर्मपाल के मुताबिक, 31 सेकंड के इस वीडियो में डांस के दौरान छोटे हथियार से लगातार 8 राउंड फायर करते हुए एक युवक नजर आ रहा है. इस मामले में पुलिस की शुरुआती जांच पड़ताल में सामने आया है कि 7 और 8 मार्च को राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्र संघ के अध्यक्ष निर्मल चौधरी की बहन की जॉलीवुड रिसॉर्ट में शादी थी. 


पुलिस के जांच में पता चला है कि शादी समारोह में डांस पार्टी के दौरान सीकर के ग्राम खेरवा निवासी नबील मोहम्मद ने हवाई फायरिंग की. प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने आरोपी नबील के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. इस मामले की जांच प्रशिक्षु आईपीएस कांबले शरण गोपीनाथ कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Jodhpur Water Crisis: नहरबंदी के चलते 13 मार्च को जोधपुर में पानी की सप्लाई रहेगी ठप, जानें किन कॉलोनियों में कब आएगा पानी