Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान की 25 लोकसभा की सीटों पर दो चरणों में मतदान होगा. पहला चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को और दूसरा चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी. भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय जलशक्ति मंत्री और सांसद गजेंद्रसिंह शेखावत को तीसरी बार चुनावी रण में उतारा है. जोधपुर सीट से गजेंद्र सिंह शेखावत का मुकाबल कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा से हैं.


बीजेपी राजस्थान की सभी 25 सीटों पर बड़े अंतर से जीत का दावा कर रही है. जोधपुर लोकसभा सीट के लिए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत 30 मार्च को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस नामांकन को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ऐतिहासिक बनाए जाने का संकल्प लिया है.


राजस्थान की सभी सीटों पर जीत का संकल्प
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत जोधपुर के विधायक होली सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान एबीपी न्यूज से खास बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी परिवार भाव से रहने वाली पार्टी है. हम परिवार के सदस्यों ने मिलकर आज होली का स्नेह मिलन का नमो रंग उत्सव मनाया है. गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि इस मौके पर बीजेपी के परिवार जनों ने मिलकर संकल्प लिया है कि राजस्थान की सभी सीटों पर दर्ज करेंगे और हम भी जोधपुर से जीत हासिल करेंगे.


'इस साल हम दो होली मनाएंगे...'
केंद्रीय मंत्री और जोधपुर से बीजेपी प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि पिछला साल और यह साल हमारे लिए बहुत खास है. उन्होंने कहा, "हमने तीन दिवाली मनाई थी. पहली दिवाली जब पूरी दुनिया में दीपावली का त्योहार मनाया गया. दूसरी दीपावली जब राजस्थान में बीजेपी की प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनी थी और तीसरी दीपावली 22 जनवरी को जब भगवान श्री रामलाल अपने घर मे बिराजे थे.


लोकसभा चुनाव में जीत का दावा करते हुए गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि अबकी बार हम सौभाग्यशाली हैं, हमें दो होली मनाने का भी मौका मिलेगा. एक होली हमने अभी मनाई है और दूसरी होली हम 4 जून को मनाएंगे, जब पूरा देश भगवा मय और केसरिया मय हो जाएगा. उस दिन हम उत्साह के साथ एक बार फिर होली मनाएंगे.


'ऐतिहासिक नामांकन रैली से हो जाएगी जीत'
होली समय मिलन के आयोजन को संबोधित करते हुए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि 30 मार्च को नामांकन की ऐसी रैली होगी, जिसे देखकर कांग्रेस के लोगों को नींद नहीं आएगी. इस ऐतिहासिक रैली के साथ ही हमारी जीत हो जाएगी.


केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं की शब्दावली में खीज नजर आ रही है. साल 2018 में राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनी थी, तब 2019 में पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने हर वार्ड में 76 बैठकें की थीं और 128 से ज्यादा बैठकें अपने घर में की, लेकिन जनता ने उनको स्वीकार नहीं किया.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: राजसमंद से कांग्रेस प्रत्याशी सुदर्शन रावत ने टिकट लौटाने की बताई वजह, पत्र लिख लगाए गंभीर आरोप