Rajiv Gandhi Rural Olympic Games 2022: राजस्थान में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के प्रथम चरण का समापन हो गया है. अब टीमों ने ब्लॉक लेवल की तैयारी तेज कर दी है. ब्लॉक लेवल पर शामिल होने वाली टीमों को सरकार ने निशुल्क ड्रेस भी उपलब्ध करवाई है. प्रतियोगिता से पहले सभी खिलाड़ियों को ड्रेस दी जाएगी. पंचायत स्तर पर प्रतिभा का कौशल दिखाने के बाद अब खिलाड़ी ब्लॉक लेवल पर दमखम दिखाने को तैयार हैं. सुबह-शाम खिलाड़ी मैदान में पसीना बहा रहे हैं.


प्रतियोगिता में प्रदेश भर के करीब 5 लाख से अधिक खिलाड़ी शामिल होंगे


ग्रामीण ओलंपिक खेल 12 से 15 सितंबर के बीच हर जिला मुख्यालय के हायर सेकेंडरी स्कूल खेल मैदान में होंगे. ब्लॉक लेवल पर होने वाली प्रतियोगिता में कबड्डी और टेनिस बॉल क्रिकेट के सबसे ज्यादा खिलाड़ी शामिल हैं. पंचायत स्तर पर होनेवाली खेलकूद प्रतियोगिता में करीब छह प्रकार के खेल आयोजित किए जाएंगे. प्रतियोगिता में प्रदेश भर के करीब 5 लाख से अधिक खिलाड़ी शामिल होंगे. खिलाड़ियों का कहना है कि ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में कमियों को भी सुधारने के लिए सुबह-शाम तैयारी हो रही है.


Lumpy Skin Disease: राजस्थान की सड़कों पर मवेशियों की भीड़, संक्रमण के बाद गायों को शहर की तरफ छोड़ रहे गामीण


ब्लॉक लेवल प्रतियोगिता के लिए एक ग्राम पंचायत में 10 टीम बनाई गई है


ब्लॉक लेवल प्रतियोगिता के लिए एक ग्राम पंचायत में 10 टीम बनाई गई है. कई जगहों पर टीम कम भी बनी है. ग्राम पंचायत की टीम ही पहले ब्लॉक स्तर पर खेलेगी. इसके बाद जिस ग्राम पंचायत की टीम ब्लॉक लेवल पर विजेता रहेगी, वही टीम जिला स्तर पर खेलेगी. इस टीम में दूसरी पंचायत या दूसरे ब्लॉक का खिलाड़ी शामिल नहीं हो सकेगा. इसके बाद जिस ग्राम पंचायत की टीम जिला स्तर पर विजेता बनेगी, वही टीम संबंधित जिले की तरफ से स्टेट लेवल पर खेलने जाएगी. स्टेट लेवल पर जाने वाली टीम में भी फिलहाल के नियमों के तहत केवल एक ग्राम पंचायत के खिलाड़ी ही शामिल हो सकेंगे.


ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता 12 से 15 सितंबर तक होने जा रही है आयोजित


29 अगस्त से शुरू हुए ग्रामीण ओलंपिक खेलों में राजस्थान भर के खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया. ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता 12 से 15 सितंबर तक होगी. पहले दिन कबड्डी, खो-खो, दूसरे दिन शूटिंग बॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट, तीसरे दिन हॉकी और वॉलीबॉल की प्रतियोगिता होगी. मैच बच जाएंगे तो चौथे दिन भी खेल हो सकेंगे. ब्लॉक पर विजेता टीम जिला स्तर पर खेलेगी. इसके साथ ही जिला स्तर पर 22 से 25 सितंबर तक प्रतियोगिता होगी. इसके बाद दो से छह अक्टूबर तक राज्य स्तर पर मैच खेले जाएंगे.


ग्राम पंचायत स्तर पर 29 अगस्त से एक सितंबर तक प्रतियोगिताओं का आयोजन हो चुका है. वर्ष 2021-22 की बजट घोषणा की अनुपालना में राज्य खेलों की तर्ज पर ग्राम पंचायत, ब्लॉक स्तर, जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय ग्रामीण ओलपिंक खेलों का आयोजन किया जा रहा है. खेलों का आयोजन 29 अगस्त से 2 अक्टूबर तक होगा. राजीव गांधी ग्रामीण ओलपिंक 2022 के तहत 29 जुलाई से शुरू हुई प्रतियोगिता एक सितंबर तक पूरे चार चार दिन हर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर होंगी.


बूंदी जिला के अधिकारी वाईबी सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर विजेता रही टीमों को राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की तरफ से ड्रेस मुफ्त दी जाएगी. ड्रेस को पहनकर ही खिलाड़ी ब्लॉक लेवल पर मैच खेलेंगे. प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर ड्रेस भिजवा दी गई है. ड्रेस संबंधित शिक्षा अधिकारियों और स्कूलों के माध्यम से खिलाड़ियों को दी जाएगी. राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल के पहले चरण में ग्राम पंचायत स्तर की प्रतियोगिता सम्पन्न होने के बाद 12 से 15 सितंबर तक ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में 6 खेल खेले जाएंगे.


प्रत्येक पंचायत से विजेता टीम के खिलाड़ी को ड्रेस दी जाएगी. दूसरे चरण की प्रतियोगिता के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. प्रतियोगी खिलाड़ी नियमित अभ्यास में जुटे हुए हैं. 


Bharatpur News: एसीबी ने गोपालगढ़ सरपंच को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, पट्टा काटने के बदले मांगे थे 60 हजार रुपए