RCA New President: राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) की ओर से जयपुर के केएल सैनी स्टेडियम में आरसीए की कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई. इसमें आरसीए के कार्यवाहक अध्यक्ष के नाम पर सहमति बन गई है. राजस्थान सरकार के चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के पुत्र और नागौर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष धनंजय सिंह खींवसर को आरसीए का कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया है.


आज यानी शनिवार (9 मार्च) को हुई इस बैठक में वैभव गहलोत के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया गया. अब धनंजय सिंह खींवसर के सामने बड़ी चुनौती है. कीड़ा परिषद के साथ एमओयू और सहकारिता विभाग की जांच की होगी. खींवसर को कार्यवाहक अध्यक्ष बनने के साथ ही उन्होंने इस समस्याओं का समाधान निकालने की शुरुआत कर दी है.


आरसीए अध्यक्ष धनंजय सिंह खींवसर ने क्या कहा? 


राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) के कार्यवाहक अध्यक्ष धनंजय सिंह खींवसर ने प्रदेश में आईपीएल के मुकाबले को लेकर कहा कि स्पोर्ट्स काउंसिल, खेल मंत्री और सरकार से इस विषय में बात करेंगे. बीसीसीआई से भी जल्द चर्चा की जाएगी.  मैं प्रयास करूंगा कि आरसीए का भी आईपीएल में इंवॉल्वमेंट रहे. जयपुर के केएल सैनी स्टेडियम के एजीएम में आरसीए के कार्यवाहक अध्यक्ष के तौर पर चुने जाने पर कहा कि सबको साथ लेकर प्रयास करेंगे. जिससे राजस्थान में क्रिकेट का नया सूर्योदय किया जा सके.


राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) के कार्यवाहक अध्यक्ष धनंजय सिंह खींवसर ने कहा कि खेल जगत में जो भी खिलाड़ी हैं वह सभी आगे बढ़ाकर देश प्रदेश और शहर का नाम रोशन करें. आरसीए का किसी के साथ भी टकराव न हो, जहां तक सवाल आईपीएल मुकाबले का है तो बहुत जल्द कीड़ा परिषद से भी बात की जाएगी. इसके लिए राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से जल्द बीसीसीआई से भी संपर्क किया जाएगा.


क्रिक्रेट में नहीं होगा भेदभाव और पक्षपात


कार्यवाहक अध्यक्ष खींवसर ने कहा कि एमओयू क्यों खत्म हुआ? उससे पहले रिन्यू क्यों नहीं किया गया? उन्होंने कहा कि में ऐसी किसी भी पुरानी बात पर कुछ नहीं कहना चाहेंगे.उन्होंने कहा कि आरसीए को सकारात्मक के साथ आगे बढ़ते हुए स्पोर्ट्स काउंसिल और सरकार से बात करेंगे. नया एमओयू ड्रॉप करके बहुत जल्द सरकार के साथ ज्वाइंट अंडरस्टैंडिंग पर आएंगे.


राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) के कार्यवाहक अध्यक्ष धनंजय सिंह खींवसर ने कहा कि उनका पूरा परिवार स्पोर्ट्समैन परिवार है. उन्होंने कहा कि मेरे पिताजी गजेंद्र सिंह खींवसर मेरे मार्गदर्शक हैं. हमेशा उनका मार्गदर्शन रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से वे संघर्षरत रहे. धनंजय सिंह खींवसर कई प्रोजेक्ट चलते हैं. उन्होंने कहा कि मेरा एक ही प्रयास है क्रिकेट में किसी तरह की राजनीति या राजनीतिकरण और भेदभाव पक्षपात ना हो.


ये भी पढ़ें: Rajasthan News: राजस्थान में एक बार फिर बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, डीलर्स ने 48 घंटे तक हड़ताल का किया ऐलान