Hanuman Beniwal on Wrestlers Protest: दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे देश के पहलवानों के साथ देर रात पुलिस के द्वारा की गई हरकत का असर राजस्थान में दिख रहा है. नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह को चेतावनी है. उन्होंने कहा कि किसानों ने पहले भी आपकी सरकार को झुकाया और अब भी झुकाना जानते हैं. सांसद ने बदसलूकी करने वाले पुलिस अफसरों और कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. सांसद ने नागौर के खियाला ग्राम में सुबह 4.00 बजे तेजाजी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के संबोधन में ये बातें कही हैं.


हनुमान बेनीवाल ने कहा कि देश के लिए पदक लाने वाले पहलवानों के साथ ऐसी बदसलूकी को भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि हम मजबूती से पहलवानों के साथ खड़े हैं. साथ ही उन्होंने सुप्रीम कोर्ट द्वारा आदेशित बाहुबली सांसद के खिलाफ दर्ज एफआईआर पर कार्रवाई की मांग की है. 



हनुमान बेनीवाल ने गृहमंत्री को दी चेतावनी 
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि अगर कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई, तो हम दिल्ली कूच करेंगे. जरूरत पड़ी तो दिल्ली को चारों तरफ से घेर लेंगे. हम पीछे नहीं रहने वाले हैं. साथ ही, बेनीवाल ने दिल्ली पुलिस के उन अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, जिन्होंने पहलवानों के साथ झड़प की. उन्होंने कहा कि हम अपने कौम की बेटियों के आंखों में आंसू नहीं देख सकते. जल्द से जल्द कार्रवाई की जानी चाहिए.


कृष्णा पूनियां ने संभाली कमान 
पहलवानों के मुद्दे को लेकर कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनियां ने जयपुर में कमान संभाल ली है. पूनियां राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष हैं और प्रदेश के खिलाड़ियों के साथ पैदल मार्च निकाल रही हैं. पैदल मार्च राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से शुरू होकर गांधी सर्किल तक निकाली जाएगी. मार्च में राज्य भर से सैकड़ों पुरुष और महिला खिलाड़ी भाग लेंगे.


यह भी पढ़ें: Wrestler Protest: पहलवानों के धरने पर BJP नेता अलका गुर्जर बोलीं- 'महिला पहलवान राजनीतिक मोहरा बन गईं'