Delhi Wrestlers Protest: राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए बीजेपी चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. लगातार संगठन को मजबूत करने के कार्यक्रम किये जा रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी का फोकस पूर्वी राजस्थान के भरतपुर संभाग पर ही है. गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर भरतपुर पहुंचीं और बताया कि उन्हें भरतपुर की दो विधानसभा कुम्हेर-डीग और भरतपुर विधानसभा पर संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी दी गई है. संगठन में बूथ लेवल तक कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की जा चुकी है और पन्ना प्रमुख बनाने का कार्य किया जा रहा है.


क्या कहा मंत्री अलका गुर्जर ने?
अलका गुर्जर ने कहा कि इस बार बीजेपी भरतपुर जिले की सातों विधानसभा सीट पर जीत दर्ज करेगी. राज्य में केंद्र सरकार की योजनाएं और हमारी पिछली सरकार द्वारा किये किए गए कार्य के बल पर हम चुनाव में जाएंगे. उन्होंने राजस्था में कानून व्यवस्था को कांग्रेस सरकार का फेलियर बताया है और कहा है कि यहां पर मुख्यमंत्री ही गृहमंत्री हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार वीरांगनाओं की धरती त्राहिमाम कर रही है. अलका गुर्जर का कहना है कि राज्य में हर दिन 17 बलात्कार हो रहे हैं. महिला अत्याचार में प्रदेश पहले नंबर पर है, रोजाना पेपर लीक हो रहे हैं. किसान गरीब अपने बच्चे को पेट काटकर पढ़ा रहा है. बाद में पता लगता है कि पेपर लीक हो गया है. किसानों के कर्ज माफ़ नहीं हुए हैं, लेकिन बिजली के दाम लगातार बढ़ रहे हैं.


कांग्रेस सरकार के महंगाई राहत कैंप पर भी उठाए सवाल
अलका गुर्जर ने कहा कि राजस्थान में भ्रष्टाचार भी चरम पर है. यहां 68 प्रतिशत काम के लिए रिश्वत देनी पड़ती है. मुख्यमंत्री ने महंगाई राहत कैंप लगाए हैं. यह तो डिजिटल युग है, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर भी लोगों को योजनाओं की जानकारी दी जा सकती है, लेकिन लोगों को जबरदस्ती कैंप में बुलाकर भीड़ इकट्ठी की जा रही है.


अलका गुर्जर ने कहा कि महंगाई राहत कैंप के जरिए सरकार जनता को गारंटी भी दे रही है. इनके राज की गारंटी नहीं है, इनके मंत्री की गारंटी नहीं है, इनके विधायक की गारंटी नहीं है. इनके काम की भी गारंटी नहीं. 


बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के विरोध पर बोलीं अलका गुर्जर
जब उनसे पूछा गया कि देश की महिला पहलवान कई दिन से दिल्ली के जंतर-मंतर पर बैठकर धरना दे रही हैं और उनकी तरफ से FIR दर्ज कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट का सहारा लेना पड़ा, तब जाकर FIR दर्ज हुई तो बीजेपी की राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर ने कहा की जंतर-मंतर पर धरने पर एक ही तरह के महिला पहलवान खिलाड़ी बैठे हुए हैं. महिला पहलवान खिलाड़ी राजनीतिक मोहरा बन गए हैं उनका कोई यूज कर रहा है. इस पूरे मामले की जांच हो रही है.


राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर ने कहा कि इस पूरे मामले का जो बैकग्राउंड है, पहले उसको पढ़ना चाहिए. ऐसी क्या वजह है कि इस जगह सिर्फ एक ही तरह के लोग इस विवाद में बैठे हुए हैं. महिला पहलवान खिलाड़ियों को कुछ राजनीतिक लोग मोहरा बनाने की कोशिश कर रहे हैं. महिला पहलवान खिलाड़ी देश की धरोहर हैं, लेकिन इनको कुछ लोग यूज कर रहे हैं. बिना किसी भेदभाव के जांच हो रही है. जिनके खिलाफ आरोप लगा है, उन्होंने भी कहा है कि मैं जांच के लिए तैयार हूं.


यह भी पढ़ें: Rajasthan: स्कॉलरशिप योजना के लिए केंद्र से नहीं आया पूरा अंशदान, CM गहलोत ने PM मोदी को चिट्ठी लिखकर दिलाया याद