Delhi Mumbai Expressway Ground Report: दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे का सोहना (Sohna) से दौसा (Dausa) का तक काम पूरा हो चुका है. अब उद्घाटन के बाद दौसा से दिल्ली के लिए गाड़ियां फरार्टे भर रहीं हैं. इससे पूर्वी राजस्थान के लोगों के जीवन की 'स्पीड' पूरी तरह से बढ़ जाएगी. एक्सप्रेसवे (Expressway) के दोनों तरफ ऊंचाई इतनी ज्यादा है कि कोई पशु सड़क पर नहीं आ सकता. दोनों तरफ से मजबूत व्यवस्था की गई है. एक्सप्रेसवे पर गाड़ियां 120 की स्पीड से जा रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने दौसा में दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया है. इसकी दूरी हरियाणा के सोहना से दौसा के भांडारेज से बीच कुल 246 किलोमीटर है. देश के दो प्रमुख शहरों को जोड़ने वाले दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेसवे की कुल लंबाई 1,386 किलोमीटर है. यह राजस्थान के कुल सात जिलों से होकर गुजर रहा है. दौसा इसका प्रमुख केंद्र है. इस एक्सप्रेसवे की राजस्थान में कुल दूरी 374 किमी है. पढ़िए दौसा के भांडारेज से ग्राउंड रिपोर्ट.


पानी की टंकी और सीसीटीवी चालू
दौसा के भांडारेज इंटरचेंज से जैसे ही सोहना की ओर वाहन बढ़ेगा, दिल्ली की दूरी दिखने लगती है. वहीं से कुछ दूर पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए दिख जाते हैं. इसके बाद बीच में खाली जगह पर पानी की टंकी भी रखी गई है. भांडारेज से आगे बढ़ते ही गाडी की स्पीड भी बढ़ने लगती है. एक्सप्रेस वे पर कुल चार लेन बने हुए हैं. दिल्ली की दूरी वहां से कुल 240 लिखी हुई दिखेगी. गाड़ियों को 120 की स्पीड से चलने के लिए कई तीर (एरो)  खींचे गए हैं. एक्सप्रेसवे को सुरक्षित करते हुए पूरी रेलिंग बनी हुई है. कोई भी अचानक से बीच में नहीं आ पाएगा. एक्सप्रेस वे पर बहुत घुमाव भी नहीं है. सीधी ज्यादा रखी गई है. यह पूरा ध्यान रखा गया है कि कोई भी सड़क पर अचानक से न आ सके.


स्पीड से चलने में कोई डर नहीं
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर दौसा से दिल्ली की ओर जाने वाले राजेश शर्मा ने बताया कि अभी कुछ दूर ही आए हैं. गाड़ी की स्पीड अपने आप तेज हो गई है. इसपर चलने में कोई डर भी नहीं भी नहीं लगता. बेहतर तरीके से गाड़ी चल रही है. स्पीड भी कंट्रोल हो रहा है. बस अभी थोड़ी सुविधाओं की कमी है. जैसे टायर में हवा भरवाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं दिखी. राजेश जैसे कई कार चालकों ने यही बात बताई है. 


इतना लगेगा टोल टैक्स
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सोहना से बड़ का पाड़ा के बीच 14 फरवरी की रात 12 बजे से टोल लगना शुरू हो जाएगा. एनएचएआई ने टोल वसूली के लिए सार्वजनिक नोटिस जारी कर दिया है. नोटिस के अनुसार सोहना के समीप हिलालपुर इंटरचेंज से बड़ का पाड़ा इंटरचेंज तक कार, जीप, हल्के वाहन के लिए 500 रुपए, हल्के वाणिज्यिक वाहन और मिनी बस के लिए 805 रुपए, बस या ट्रक (दो धुरी वाले) 1685 रुपए , तीन धुरी वाले वाणिज्यिक वाहन 1840 रुपए, भारी वाहन चार से छह धुरी 2645 रुपए, बड़े आकार वाले सात या अधिक धुरी वाले वाहन को 3 हजार 215 रुपए टोल देना होगा. जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे-21 पर दौसा शहर के समीप भांडारेज इंटरचेंज से सोहना तक कार का 395 रुपए टोल देना होगा. यह इंटरचेंज जयपुर से 60 किमी दूर है. 


यह भी पढ़ें: BBC IT Survey: CM अशोक गहलोत बोले- सरकार देश के सामने स्पष्ट करें, BBC पर छापे क्यों मारे गए?