Deeg News: राजस्थान के डीग जिले के कामा कस्बे में स्थित सरकारी अस्पताल में दो पक्षों के बीच जमकर लात घूसे चले. इसकी वजह से अस्पताल में भगदड़ मच गई. बताया जा रहा है कि कामा थाना क्षेत्र के गांव ऊदाका में एक बच्चे ने गाजर खाते हुए दूसरे बच्चे पर फेंक दिया था. इसको लेकर दोनों बच्चों में कहासुनी हो गई. बच्चों की कहासुनी ने तूल पकड़ लिया और उसके बाद बच्चों के परिजन भी आपस में भिड़ गए. झगड़े के दौरान किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.


दो पक्षों के बीच हुए झगड़े में कई लोग घायल हो गए. घायलों को सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. इस झगड़े में दो लोगों को गंभीर रुप से घायल हो गए हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए भरतपुर के जिला अस्पताल में रेफर किया गया है. घायलों के इलाज के दौरान ही कामा सरकारी अस्पताल में दोनों पक्ष के लोग एक बार फिर से आमने सामने आ गए और देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच लात घूसे चलने लगे. 






पुलिस ने आधा दर्जन को हिरासत में लिया
अस्पताल परिसर में दो पक्षों के बीच हुए इस झगड़े से मौके पर भगदड़ मच गई. सूचना मिलने के बाद कामां थाने की पुलिस अस्पताल में पहुंच गई. इस मामले हमलावर आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया और सभी आरोपियों को पकड़कर थाने ले आई. झगड़े में घायल हुए एक पक्ष के दो लोगों अरसीदा पत्नी भुट्टू और सपवान की हालत नाजुक होने के कारण बेहतर इलाज के लिए भरतपुर रेफर किया गया है. फातिमा पत्नी खुरसीद और वरीमा पत्नी अजहरुद्दीन का उपचार कामा अस्पताल में चल रहा है.


पुलिस ने क्या कहा?
कामां थाना अधिकारी देरावर सिंह भाटी ने बताया कि सूचना मिली थी की दो पक्षों में झगड़ा हो गया है. सूचना मिलते ही तुरंत अस्पताल पहुंचे और कुछ लोगों को थाने लेकर आये थे, लेकिन दोनों ही पक्षों के लोग घायल थे इसलिए पहले इलाज कराना जरुरी था. घायलों का इलाज चल रहा है दोनों पक्षों से मामला दर्ज कराने को कहा गया है. फिलहाल अभी तक कोई भी पक्ष मामला दर्ज कराने नहीं आया है. इस मामले में मामला दर्ज होते ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें:


Lok Sabha Election 2024: मेवाड़-वागड़ में BJP-कांग्रेस के दिग्गजों के लिए चुनौती? विधानसभा चुनाव के रिजल्ट से समझे सियासी समीकरण