Deeg News: डीग जिले का मेवात क्षेत्र साइबर क्राइम में देश में अव्वल माना जाता है. मेवात क्षेत्र के ठग लोगों के साथ ठगी करने के नए- नए तरीके ईजाद करते हैं. यहां के ठग टटलूबाजी में अच्छे-अच्छे पढ़े लिखे लोगों को अपनी जाल में फंसा कर उनसे ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं. जब टटलूबाजी को लेकर मेवात क्षेत्र बदनाम हुआ तो ठगों ने एक नई तरकीब ईजाद कर ली. 


मेवात के ठग ओएलएक्स पर गाड़ी बेचने का विज्ञापन देकर लोगों को अपना शिकार बनाने लगे, इसके अलावा सेक्सटॉर्शन के जरिये लोगों को अपने जाल में फंसा कर पीड़ितों को लाखों रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं. ठगी की वारदात पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस समय-समय पर इनके खिलाफ कार्रवाई भी करती रही है. 


बीते दिनों डीग जिले की डीएसटी टीम को महत्वपूर्ण सूचना मिली कि टटलू बाजी कर लोगों से ठगी करने वाले दो व्यक्ति पाई बस स्टैंड पर किसी के इंतजार में खड़े हैं. इस सूचना के बाद डीएसटी टीम एक्टिव हो गई. इस मामले में डीएसटी टीम और जुरहरा थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर नकली सोने की ईंट बेचने वाले अंतरर्राज्यीय गिरोह के सरगना सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नकली सोने की ईंट और एक क्रेटा गाड़ी जब्त की है.


'एंटी वायरस' अभियान के तहत ठग गिरफ्तार
भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश द्वारा डीग जिले के मेवात क्षेत्र में साइबर क्राइम के खिलाफ "एंटी वायरस" अभियान चलाया जा रहा है. "एंटी वायरस" अभियान के तहत की गई कार्रवाई में पीतल की ईंटों को सोने की बताकर भोले-भाले लोगों से ठगी के आरोप में सलीम पुत्र रहीश मेव निवासी ग्राम बामनी थाना जुरहरा और मुरसलीम पुत्र सुलेमान मेव निवासी ग्राम समधारा थाना जुरहरा को हिरासत में लिया गया है. 


आरोपियों को पुलिस ने जिले पाई जुरहरा थाना क्षेत्र के बस स्टैंड ग्राम पाई से गिरफ्तार किया है. इसके पुलिस और डीएसटी की टीम ने पीतल की नकली ईंट बनाने वाले शकील (29) पुत्र जाकिर मेव निवासी ग्राम भंडारा थाना जुरहरा को उसके घर से गिरफ्तार किया है. शकील के पास से टीम ने सोने जैसी पीतल की ढाई ईंट और नकली ईंट बनाने का सामान (छैनी, हथोड़ी), साथ ही सोने का सैम्पल (बुरादानुमा) और एक क्रेटा गाड़ी को जब्त कर लिया है.  


पुलिस ने क्या कहा?
जुरहरा थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया, "भरतपुर रेंज के आईजी पुलिस राहुल प्रकाश के निर्देश पर साइबर क्राइम के खिलाफ ऑपरेशन एंटी वायरस चलाया जा रहा है, जिसके तहत पुलिस आये दिन मेवात क्षेत्र में कार्रवाई कर रही है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है." 


उन्होंने आगे बताया कि इनके कब्जे से नकली सोने की ढाई ईंट और पीतल से नकली सोने की ईंट बनाने के का सामान और एक क्रेटा गाड़ी को जब्त किया है. आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद मामले में आगे की जांच जारी है.  


ये भी पढ़ें: Rajasthan: मानवेंद्र सिंह बीजेपी छोड़ने के बाद हारे तीन चुनाव, राहुल कस्वां के लिए ये रहेंगी चुनौतियां