Indian Air Force Crashed In Jaisalmer: भारतीय वायुसेना का एक हल्का लड़ाकू विमान तेजस प्रशिक्षण उड़ान के दौरान मंगलवार को राजस्थान के जैसलमेर के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हो गया.वायुसेना ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि वायुसेना ने जैसलमेर में तेजस दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले में ‘कोर्ट ऑफ इन्कवायरी’ के आदेश दिया गया है. 


जैसलमेर में फाइटर प्लेन क्रैश हुआ है. जैसलमेर स्थित जवाहर कॉलोनी के एक छात्रावास के ऊपर प्लेन क्रैश हुआ है. राहत की बात यह है कि पायलट ने समय रहते अपनी जान बचाई.






समय रहते पायलट प्लेन से गया. सूचना मिलते ही पुलिस और वायुसेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे. पॉयलट को अस्पताल ले जाया गया. बता दें कि आज तीनों सेनाओं का युद्धाभ्यास चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी युद्धाभ्यास में शिरकत की.


पायलट इससे सुरक्षित बाहर निकल गया


वायुसेना ने बताया कि विमान के पायलट को सुरक्षित बाहर निकल गया. दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए जांच का आदेश दिया गया है. वायुसेना ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, ‘‘भारतीय वायुसेना का एक हल्का लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस आज एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हालांकि, पायलट इससे सुरक्षित बाहर निकल गया.’’ 


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: राजस्थान की इस सीट पर बेहद कड़ा होता है मुकाबला, अब यहां दो दिग्गजों ने थामा BJP का दामन