Rajasthan Illegal Mining News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल सीएम बनते ही अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिये थे. पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाकर खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम भी दिया था. भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश ने जब से कार्यभार संभाला है तभी से रेंज में अवैध खनन रोकने के लिए ऑपरेशन अरावली चल रहा है. 22 फरवरी से भरतपुर रेंज के सभी जिलों में ऑपरेशन अरावली चल रहा है. 

 

आज मंगलवार (5 मार्च) को डीग जिले की पुलिस ने गोपालगढ़ थाना क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की. अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई से खनन माफियों में हड़कंप मच गया. खनन कर रहे खनन माफिया मशीनों को छोड़कर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मौके से 3 पोकलेन मशीन 3 डंपरों को जब्त किया है. 

 

भरतपुर और डीग जिले में अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ ऑपरेशन अरावली चलाया हुआ है. जिसके तहत अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. आज 5 मार्च सुबह ही डीग पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस, QRT की टीम ने एक साथ चिनावड़ा क्रेशर जॉन में दबिश दी. पुलिस की इस कार्रवाई को देख खनन माफिया मौके पर मशीनों और डंपरों को छोड़कर फरार हो गए.

       

पुलिस ने मौके से 3 पोकलेन मशीन और 3 डम्फरों को जब्त किया है. फिलहाल पुलिस जब्त किये गए मशीन और वाहनों को थाने ले आई है. अब खनन माफियाओं का पता लगाया जा रहा है. खनन माफिया लगातार अवैध खनन कर राजस्व को चूना लगा रहे हैं. भरतपुर और डीग जिले में खनन माफिया अवैध खनन करते रहते हैं और समय-समय पर पुलिस इनके खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करती रहती है.