Rajasthan News Today: राजस्थान में दो चरणों में सभी 25 लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो गया. जबकि पूरे देश के में अभी 4 चरणों का मतदान बाकी है. लोकसभा चुनाव का परिणाम 4 जून को जारी होगा. चुनाव संपन्न होने के बावजूद राजस्थान में सियासी पारा उफान पर है. हार जीत को लेकर कयासों, दावों और अटकलबाजियों का बाजार गर्म है. 


राजनेताओं के बयान मीडिया की सुर्खियां बन रहे हैं. मुख्यमंत्री को लेकर दौसा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कन्हैया लाल मीणा ने बड़ा बयान दिया है. उनके इस बयान के बाद सियासी गलियारों ने एक नई चर्चा शुरू हो गई है. 






'किरोड़ी लाल मीणा को बनना चाहिए सीएम'
दौसा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा एक शादी समारोह में पहुंच थे. जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को लेकर ऐसी बात कही जो चर्चा का विषय बन गई है. 


कन्हैया लाल मीणा ने डॉ किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफा वाले बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा मुख्यमंत्री बनने चाहिए यह सही है. हालांकि उनके नेतृत्व में चुनाव नहीं लड़ा गया था. उन्होंने कहा कि पार्टी का जो भी निर्णय होगा हम सभी को मान्य है. 


'किरोड़ी लाल को मिलेगा सम्मान और अच्छा पदा'
बीजेपी प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा ने कांग्रेस का जिक्र करते हुए कहा कि सचिन पायलट कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष थे. उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया था और उस समय कांग्रेस को बहुमत भी मिली थी. उन्होंने कहा कि इस जीत के बाद सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनना चाहिए था, लेकिन वह नहीं बन पाए. 


कन्हैयालाल मीणा ने कहा कि बीते साल विधानसभा चुनाव डॉक्टर किरोडी लाल मीणा के नेतृत्व में नहीं लड़ा गया था, अगर उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ते तो पार्टी उनका ध्यान रखती. उन्होंने कहा कि किरड़ी लाल मीणा के लिए आगे कई मौके आएंगे, तब उनका जरुर ध्यान रखा जाएगा. उन्हें अच्छा पद और सम्मान दिया जाएगा. फिलहाल किरोड़ी लाल मीणा के पास मंत्री पद और पार्टी उन्हें अच्छा सम्मान दे रही है. 


किरोड़ी लाल मीणा ने दिया था ये बयान
कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कुछ दिनों पहले जनता को संबोधित करते हुए कहा था कि बीजेपी के प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा दौसा से हार गए तो मैं अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा. उन्होंने इस मौके पर कहा था कि मैंने पार्टी अध्यक्ष और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जीत का वादा किया है. उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था.


ये भी पढ़ें: मातम में बदलीं शादी की खुशियां! आकाशीय बिजली गिरने से मासूम समेत 3 की दर्दनाक मौत