राजस्थान के दूसरे बड़े जिले जोधपुर में 20 साल बाद एक बार फिर क्रिकेट की खुमारी लोगों के सर चढ़कर बोल रही है. जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में 10 देशों के लेजेंड खिलाड़ी मैदान में उतर रहे हैं और इनका खेल देखने के लिए मैदान पर दर्शकों की भारी मौजूदगी नजर आ रही है स्टेडियम खचाखच दशकों से भरा हुआ है. भारतीय क्रिकेट टीम के प्रवीण तांबे ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए कहा कि लेजेंड लीग बहुत अच्छी है यहां पर सभी खिलाड़ी यहां आकर अपना अच्छा  प्रदर्शन दे रहे हैं. सबसे बड़ी बात तो जोधपुर के लोगों के प्यार की है मैदान में दर्शक यहां पहुंच रहे हैं और हमारे ऊपर  प्यार लुटा रहे हैं.


प्रवीण तांबे बोले-अच्छा स्टेडियम तैयार किया गया है
प्रवीण तांबे ने कहा कि बहुत अच्छा स्टेडियम तैयार किया गया है. यहां पर अंतरराष्ट्रीय मैच भी होने चाहिए यहां की विकेट भी बहुत अच्छी है जिस तरह से आज और कल मैच हुआ जिसमें मैच का स्कोर 200 रन तक पहुंच रहा हैं. यह विकेट अंतरराष्ट्रीय लेवल की है धीरे-धीरे और  इंप्रूव होती जाएगी. प्रवीण तांबे ने कहा कि यहां पर सभी लीजेंड खिलाडी मैदान में उतर रहे हैं यह वो लीजेंड प्लेयर है जिन्हें युवाओं ने कभी देखा नहीं होगा.उन्हें लेजेंड प्लेयर को मैदान में देखने को मौका मिल रहा है. लेजेंड खिलाड़ी अपनी और से पूरे जोश में खेल रहे हैं. मैच का रोमांच धड़कने बढ़ाने वाला है.


Jodhpur News: वीरेंद्र सहवाग को गेल ने 20 साल पहले खेले गए मैच की दिलाई याद, पुरानी पारी को लेकर कही ये बात


प्रवीण तांबे ने कहा कि रिटायरमेंट के बाद कहा जाता है कि खिलाड़ियों के जीवन में मजा नहीं आता लेकिन लेजेंड लीग खास तौर से तरह से तैयार किया जा रहा है और इस टूर्नामेंट को खेल कर सभी ले लीजेंड प्लेयर  को बहुत अच्छा लग रहा है वहीं दर्शकों में भारी जोश भरा हुआ हैं. आपको बता दें लेंजेंड क्रिकेट लीग 16 सिंतबर से शुरु हुई है. जोधपुर में लीग के चार मैच खेले जानें हैं जिनमें से पहला मैच 30 सितंबर को खेला गया था. बाकी बचे मैच एक, दो और तीन अक्टूबर को खेले जाएंगे.


ये खिलाड़ी आएंगे नजर
लेंजेंड क्रिकेट लीग में जोधपुर के दर्शकों को फिर अपने चहेते खिलाडियों को खेलते हुए देखने का मैका मिलेगा. इस लीग में वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, गौतम गंभीर, ब्रेट ली डेनियल विटोरी, इरफान पठान जैसे दिग्गज खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे.


Legends League Cricket 2022: रोमांचक मुकाबले में आखिरी बॉल पर जीती हरभजन की टीम, मणिपाल टाइगर्स ने इंडिया कैपिटल्स को रोमांचक मुकाबले में हराया