Legends League Cricket: राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur) स्थित बरकतुल्ला खां स्टेडियम में 20 साल बाद क्रिकेट मैच हो रहे हैं. खास बात ये है कि खिलाड़ी भी अधिकतर वही हैं जो 20 साल पहले क्रिकेट की दुनिया मे आसमान में पर चमक रहे थे. यह सभी महान खिलाड़ी एक फिर मैदान में उतरे है. इन्हें देखने के लिए दर्शक भी उत्साहित हैं. ऐसे कई युवा है जिन्होंने पहली बार इन महान खिलाड़ियों को मैदान में चौके-छक्कों की बारिश करते देख रहे हैं.


जोधपुर के साथ-साथ सारी दुनिया इन महान खिलाड़ियों को दोबारा क्रिकेट के मैदान पर देखकर रोमांचित हो रही है. 20 साल के लंबे इंतजार के बाद जोधपुर ने स्टेडियम में क्रिस गेल की आतिशी पारी देखी. इसके बाद युसूफ पठान और इरफान पठान को जूझ कर मैच जिताते देखा. ये रोमांचक मैच दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं.


मुकाबला हारी इंडिया कैपिटल्स


बरकतुल्ला खां स्टेडियम में शनिवार को लीजेंड्स लीग के मैच में मणिपाल टाइगर्स ने इंडिया कैपिटल्स को रोमांचक मुकाबले में हराया. पॉवेल ने 52 बॉल पर 96 रन की तेज पारी खेली. वहीं मणिपाल टाइगर्स को आखिरी बॉल पर जीत मिली. रोमेश कालूविथरना ने आखिरी गेंद पर चौका मारकर टीम को जीत दिलाई. इससे पहले मणिपाल टाइगर्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी. न्यूजीलैंड के रॉस टेलर की अगुवाई वाली इंडिया कैपिटल्स की टीम की ओर से हैमिल्टन मसाकाद्जा और सोलोमन मायर ओपन करने उतरे. सोलोमन 3 रन बनाकर रिटायर हो गए वहीं मसाकाद्जा 35 बॉल पर 60 रन बनाकर आउट हुए. रॉस टेलर ने 31 बॉल पर 51 रन बनाकर नाबाद रहे और दिनेश रामदीन 64 रन बनाकर रन आउट हुए.




Kota: पुलिस को चकमा देकर रेप का आरोपी कोर्ट परिसर से फरार, फिर रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार


मणिपाल टाइगर्स का ऐसा रहा प्रदर्शन


इंडिया कैपिटल्स ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए. मणिपाल टाइगर्स के कप्तान हरभजन सिंह और तेज गेंदबाज ब्रेट ली एक भी विकेट नहीं ले पाए. बल्लेबाजी करने उतरी मणिपाल टाइगर्स की ओर से रिकॉर्डो पॉवेल और तातेंदा तायबू ओपन करने उतरे. टाइगर्स की शुरुआत खराब रही. 5 रन पर टीम ने पहला विकेट खो दिया. बिना कोई रन बनाए तायबू, सुयाल की पहली ही गेंद ही बोल्ड हुए. मोहम्मद कैफ के रूप में दूसरा विकेट गिरा. कैफ 26 रन बनाकर आउट हुए. कोरी एंडरसन 21 बॉल पर 39 रन बनाकर ईश्वर की बॉल पर बोल्ड हो गए.


पॉवेल धुआंधार बैटिंग करते हुए 7 छक्के और 8 चौकों की मदद से 52 बॉल पर 96 रन बनाकर भाटिया की गेंद पर ईश्वर को कैच दे बैठे. हरभजन सिंह को 6 रन पर मूनी ने आउट किया. रविकांत शुक्ला 2 रन बनाकर तांबे की बॉल पर विकेटकीपर रामदीन को कैच दे बैठे. शिवकांत शुक्ला भी बिना खाता खोले आउट हो गए. रोमेश कालूविथरना ने लास्ट बॉल पर चौका मारकर टीम को जीत दिलाई. टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए.




10 देशों के खिलाड़ी हो रहे शामिल


इस लीजेंड्स लीग में जैक कैलिस, हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग, शेन वॉटसन, ब्रेट ली, मोहम्मद कैफ, इरफान पठान, मुथैया मुरलीधरन, मोंटी पनेसर, रवि बोपारा, मिशेल जॉनसन, रॉस टेलर, लांस क्लूजनर, अजंता मेंडिस, डेनियल विटोरी, ग्रीम स्वान खेल रहे हैं. हालांकि, इस बार टूर्नामेंट में पाकिस्तानी खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं.


अलवर में 8वीं कक्षा की छात्रा से आठ लोगों ने किया गैंगरेप, पैसे न देने पर वायरल किया वीडियो